23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIATSL recruitment : सिक्योरिटी एजेंट के 159 पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू, सैलरी 19,590

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ( AIATSL ) ने देश के उर्जावान युवाअाें से सिक्योरिटी एजेंट के 159 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 20, 2018

AIATSL

AIATSL recruitment : सिक्योरिटी एजेंट के 159 पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू, सैलरी 19,590

AIATSL Security Agent recruitment 2018, एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ( AIATSL ) ने देश के उर्जावान युवाअाें से सिक्योरिटी एजेंट के 159 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 3 एवं 4 अगस्त को चेन्नई तथा 10 एवं 11 अगस्त को बैंगलोर में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

AIATSL विज्ञप्ति के अनुसार Security Agent के पदाें पर उम्मीदवार की नियुक्ति 3 साल के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIATSL) में रिक्त पदों का विवरण:

सिक्योरिटी एजेंट ( Security Agent ) - 159 पद

वेतनमानः रूपए .19,590/- प्रतिमाह

AIATSL Security Agent के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (3 वर्षीय) होने के साथ हिंदी एवं इंग्लिश बोलने एवं क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

आयु सीमा:

जनरल- 28 वर्ष

ओबीसी- 31 वर्ष

एससी/एसटी- 33 वर्ष

(आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट दिया जायेगा.)

जनरल- 28 वर्ष

ओबीसी- 31 वर्ष

एससी/एसटी- 33 वर्ष

(आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट दिया जायेगा.)

आवेदन शुल्क:

अन्य के लिए- 500 रुपया

एससी/एसटी- शुल्क से छूट।

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में सिक्योरिटी एजेंट के पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित निम्न दिए तिथि एवं समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं-

Date and Time,Venue

चेन्नई

3 एवं 4 अगस्त 2018

एयर इंडिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, एयर इंडिया स्टाफ हाउसिंग कॉलोनी, मीनामबक्कम, चेन्नई- 27

बेंगलुरु

10 एवं 11 अगस्त 2018

श्री एम विश्वेस्वरैया फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, ओल्ड एयरपोर्ट रोड, मुरुगेश पाल्या, कोनेना, अग्रहारा (टोटल मॉल के आगे), बैंगलुरू– 560 017।

महत्वपूर्ण तिथि:

वॉक-इन-इंटरव्यू- 3 एवं 4 अगस्त को चेन्नई तथा 10 एवं 11 अगस्त को बैंगलोर में

AIATSL Security Agent recruitment Notification 2018 :

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIATSL) में सिक्योरिटी एजेंट के 159 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।