
Air india Recruitment 2017, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL),पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता ने ड्राइवर और यूटिलिटी हैंड्स के 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। पात्र उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2017 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
Air india Recruitment 2017, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL),पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता में ड्राइवर और यूटिलिटी हैंड्स के रिक्त पदों आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी योग्यता, आयु, अंतिम तिथि, नियम व शर्तों काे देखकर अप्लार्इ करें।
एअर इंडिया (Air India) भारत की ध्वज-वाहक विमान सेवा है। यह भारत सरकार की चलाई हुई दो विमानसेवाओं में से एक है (दूसरी है इंडियन एअरलाईन्स जिसका एयर इंडिया में विलय हो चुका है)
एअर इंडिया का कार्यवाहक केन्द्र मुम्बई का छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहाँ से एयर इंडिया की उड़ानें विश्व में 39 गन्तव्य स्थान तथा भारत में 12 गन्तव्य स्थानों तक जाती हैं।
एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL),पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता में पदों का विवरण:
ड्राइवर - 15 पद
यूटिलिटी हैंड्स - 60 पद
ड्राइवर और यूटिलिटी हैंड्स के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
- ड्राइवर -आठवीं कक्षा पास की हो और उनके पास एचएमवीएल (भारी मोटर वाहन लाइसेंस) और हल्के वाणिज्यिक परिवहन वाहन लाइसेंस (एलएमवीएल) के साथ 5 साल का अनुभव हो।
- यूटिलिटी हैंड्स 10 वीं कक्षा पास की हो और आईटीआई प्रमाण पत्र वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी 5 साल का कार्य अनुभव आवश्यक है।
आयु सीमा: 55 वर्ष
ड्राइवर और यूटिलिटी हैंड्स के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2017 को एयर इंडिया एयर इंडिया इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स, एचआर यूनिट, एपीयू सेंटर एनटीए (नया तकनीकी क्षेत्र),डम डम,कोलकाता -700052 के कार्यालय में अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
साक्षात्कार की तिथि - 30 अक्टूबर 2017
AIESL Recruitment notification 2017:
Air india Recruitment 2017, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL),पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता ने ड्राइवर और यूटिलिटी हैंड्स के 75 पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिककरें।
Published on:
11 Oct 2017 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
