23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्रा बैंक में सिक्योरिटी अाॅफिसर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

आंध्रा बैंक ने सिक्योरिटी अाॅफिसर के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए, 31,705 - 45,950 रूपए सैलरी

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 16, 2018

Andhra Bank Security Officers

आंध्रा बैंक में सिक्योरिटी अाॅफिसर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Andhra Bank Recruitment - आंध्रा बैंक ने सिक्योरिटी अाॅफिसर के 20 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 23 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आंध्रा बैंक में रिक्त पदाें का विवरणः
सिक्योरिटी अाॅफिसर - 20 पद

वेतनमान - 31,705 - 45,950 रूपए।

आंध्रा बैंक में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
- आॅर्मी, नेवी, एयरफाेर्स में कॉम मिशनेड सेवा का पांच साल का अनुभव।

याेग्यता के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


आयु सीमा- 40 साल ( आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

आंध्रा बैंक में सिक्योरिटी अाॅफिसर के पदाें पर चयन प्रक्रिया - आंध्रा बैंक में सिक्योरिटी अाॅफिसर के पदाें पर अावेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आंध्रा बैंक में सिक्योरिटी अाॅफिसर के पदाें आवेदन प्रक्रिया - इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://www.andhrabank.in/english/Recruitment.aspx के माध्यम से 23 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने का पताः
आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजें - Asst. General Manager ( Hr ), Andhra Bank, Head Office Recruitment Section, HR Department Dr Pattabhi Bhavan, Saifabad, Hyderabad. Telangana – 500004।

आंध्रा बैंक में सिक्योरिटी अाॅफिसर के पदाें पर के लिए अावेदन शुल्कः 600 रूपए।

आवेदन की हार्डकाॅपी 04 अक्टूबर 2018 तक कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 सितम्बर 2018
आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी भेजने की अंतिम तिथिः 04 अक्टूबर 2018

Andhra Bank Security Officers Recruitment 2018 :

आंध्रा बैंक में सिक्योरिटी अाॅफिसर के 20 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

आंध्र बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। 31 मार्च 2012 को इसकी 1972 शाखाएं व 1056 एटीएम थे। इसकी स्थापना 1923 में डॉ भोगराजु पट्टाभि सीतरमैया ने की थी। भारत सरकार की इसमे हिस्सेदारी 51.55 % है।

बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग