scriptGovt Jobs: 10वीं पास लड़कियों के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई | Apply for 10th pass women in rajasthan army police | Patrika News

Govt Jobs: 10वीं पास लड़कियों के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Aug 28, 2020 08:29:53 am

Govt Jobs: न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा है जिसे उम्मीदवार ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो और प्रत्येक विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल कर रखे हों।

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2020, Government Job 2020, Sarkari Naukri 2020, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2020, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2020, Government Job 2020, Sarkari Naukri 2020, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2020, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

Govt Jobs: भारतीय सेना में नौकरी करने की इच्छुक महिला उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। सेना ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर पात्र उम्मीदवारों से सैनिक सामान्य (महिला सेना पुलिस) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रैली भर्तियां अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलूरु, शिलांग और पुणे में आयोजित की जा सकती हैं। उम्मीदवारों को उनके गृह जिलों के आधार पर केंद्र आवंटित किए जाएंगे। 99 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020

योग्यता : भारतीय सेना भर्ती 2020 के लिए मांगी गई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा है जिसे उम्मीदवार ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो और प्रत्येक विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल कर रखे हों।

चयन : इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सेना के मानकों के अनुसार किया जाएगा। 1.6 किलोमीटर की दूरी 7.30 सेकंड (ग्रुप 1) तक पूरी करनी होगी, जबकि ग्रुप 2 को 8 मिनट में पूरी करनी होगी दूरी। लंबी कूद (10 फीट) और ऊंची छलांग (3 फीट) क्वालीफाई करनी होगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/RALLY_NOTFN-_WOMEN_MP_2020-2021.pdf

सेना पुलिस के अलावा अन्य कई सरकारी विभागों में भी सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स…

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
पद : कार्यकारी सहायक, एलडीसी आदि (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020

एसएससी दिल्ली पुलिस
पद : कांस्टेबल (5846 पद)
अंतिम तिथि : 07 सितंबर, 2020

केरल हाई कोर्ट
पद : रिसर्च असिस्टेंट (33 पद)
अंतिम तिथि : 28 अगस्त, 2020

कर्नाटक लोक सेवा आयोग
पद : सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर (990 पद)
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2020

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो