scriptITBP सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, फटाफट करें अप्लाई | Apply for govt jobs in ITBP and other govt departments | Patrika News

ITBP सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, फटाफट करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Apr 21, 2019 12:27:44 pm

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,

Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,PWD

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने कुल 496 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इसमें सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड-इन-कमांड), स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) और मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के पदों पर भर्ती होगी। ये सभी पद सेंट्रल कमांड पुलिस फोर्स (आइटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और असम राइफल्स) में भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 01 मई, 2019

योग्यता : एमबीबीएस अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी भिन्न-भिन्न है। इसमें पुरुषों का कद 157.5 सेंटीमीटर और महिलाओं का 142 सेंटीमीटर अनिवार्य है। सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ४०० रुपए जबकि अन्य अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू कुल 200 अंकों का होगा, अभ्यर्थियों को सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर/ मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

अधिक जानकारी के लिए देखें : recruitment.itbpolice.nic.in

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड
पद : इंजीनियर ट्रेनी और एक्यूटिव टे्रनी (145 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मई, 2019

सेंटर फॉर स्टेम सेल रिसर्च
पद : जिला समन्वयक (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 अप्रेल, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुअन्नतपुरम
पद : जूनियर रिसर्च फेलो (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मई, 2019

कर्नाटक हाईकोर्ट
पद : स्टेनोग्राफर और अन्य (16 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 24 अप्रेल, 2019

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली
पद : सहायक (34 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो