scriptडाक विभाग व PGIMER में निकली झोली भर नौकरियां, 2 जनवरी से पहले करें अप्लाई | Apply for govt jobs in postal service PGIMER other govt departments | Patrika News

डाक विभाग व PGIMER में निकली झोली भर नौकरियां, 2 जनवरी से पहले करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Dec 28, 2018 03:57:20 pm

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी Govt jobs के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,

govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने हाल ही ग्रुप बी के तहत असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, जूनियर टेक्नीशियन (लैब, एक्सरे), जूनियर स्पीच थैरेपिस्ट व परफ्यूनिस्ट और ग्रुप सी के तहत स्टेनोग्राफर व एनिमल कीपर के कुल 99 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
आवेदन की तिथि : 08 जनवरी, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास और यूनिवर्सिटी या संस्थान से डिग्री के अलावा स्पीच एंड हियरिंग, मेडिकल टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी आदि में बीएससी डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा हर पद के अनुसार कार्यानुभव होना भी जरूरी।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के अलावा स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं :
http://pgimer.edu.in/PGIMER_PORTAL/AbstractFilePath?FileType=E&FileName=Notice%209412Dec2018101502.pdf&PathKey=VACANCY_PATH

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जा सकते हैं : http://pgirec.pgimer.edu.in/AHIMS/hr/pisrecruitment/RecruitmentApplicantDeskAction.cnt
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में…
हरियाणा पोस्टल सर्विस
पद : ग्रामीण डाक सेवक (682 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 जनवरी, 2019

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे
पद : रिसर्च एसोसिएट्स (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर, 2018
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश
पद : नर्सिंग सिस्टर और सिस्टर ट्यूटर (110 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 जनवरी, 2019

डिफेंस इनोवेशन ऑर्गेनाइजेशन
पद : प्रोग्राम डायरेक्टर और प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर, 2018
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : एनओसी मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट टेक्नीशियन व अन्य पद (20 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर, 2018

कार्यालय जिला पंचायत, बीजापुर (छत्तीसगढ़)
पद : कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर, तकनीकी सहायक, लेखपाल व अन्य विभिन्न पद (20 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जनवरी, 2019
नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन, नई दिल्ली
पद : जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर व अन्य विभिन्न पद (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 जनवरी, 2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो