6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी भर्ती 2017, भारतीय सेना मुख्यालय भर्ती जोन, बंगलौर में सैनिक जनरल ड्यूटी और अन्य पदों पर भर्ती रैली, करें आवेदन

सेना भर्ती रैली 2017, भारतीय सेना द्वारा मुख्यालय भर्ती जोन, बंगलौर ( join indian army )

3 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 20, 2017

indian army

सेना भर्ती रैली 2017, भारतीय सेना द्वारा मुख्यालय भर्ती जोन, बंगलौर ( join indian army ) के तत्वावधान में सैनिक जनरल ड्यूटी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक शिक्षा सरकारी कॉलेज, कालीकट, केरल में केरल के सात जिलों (कोझिकोड, कासारगोड, कन्नूर, मलप्पुरम, पलक्कड़,त्रिशूर, वायनाड और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और माहे) में 23 अक्टूबर 2017 से 04 नवंबर 2017 तक भर्ती रैली आयोजन किया जा रहा है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 07 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

indian army bharti

भारतीय सेना भर्ती रैली 2017 में सैनिक जनरल ड्यूटी (SGD),सैनिक तकनीकी,सैनिक नर्सिंग सहायक,सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी,सैनिक ट्रेड्समैन के पदों के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा।

army bharti

भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अायु सीमा 17 से 23 वर्ष रखी गर्इ है। सेना भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ने 10 +2 इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ पास की हो या 10 वीं कक्षा कुल न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास की हो और एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा हो।

join indian army

सैनिक तकनीकी उम्मीदवार ने अनिवार्य विषयों में न्यूनतम 40% अंक और कुल न्यूनतम 50% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषय सहित विज्ञान में 10 + 2 / इंटरमीडिएट पास की हो या बीएससी डिग्री (वनस्पति विज्ञान / जूलॉजी / जैव विज्ञान) अंग्रेजी सहित पास की हो।

indian army recruitment

सैनिक नर्सिंग सहायक पद के उम्मीदवार ने प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक और कक्षा X में कुल 45% अंकों सहित 10 वीं पास की हो।

indian army jobs

Army recruitment rally 2017 में SGD और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ मेडिकल परीक्षण/ शारीरिक परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।

indian army rally

इंडियन आर्मी भर्ती 2017 की महत्वपूर्ण तिथियाँ: आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रारंभिक तिथि: 05 सितंबर 2017 है जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:07 अक्टूबर 2017 है। प्रवेश पत्र आधिकारिक साइट पर 14 अक्टूबर 2017 के बाद से उपलब्ध होंगे। सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 23 अक्टूबर 2017 से 4 नवंबर 2017 तक किया जाएगा।नोटिफिकेशन देखने के लिए http://joinindianarmy.nic.in पर जाएं आैर वहां Latest Rally JCO / OR पर क्लिक करें।