scriptASRB NET ARS STO Prelims Exam 2021 Postponed: एएसआरबी कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, पढ़ें डिटेल | ASRB NET ARS STO Prelims xam 2021 Postponed | Patrika News

ASRB NET ARS STO Prelims Exam 2021 Postponed: एएसआरबी कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, पढ़ें डिटेल

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2021 06:37:52 pm

Submitted by:

Dhirendra

ASRB NET ARS STO Prelims xam 2021 Postponed: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड कोरोना के चलते कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम 2021 स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब परीक्षा की तिथि नए सिरे से तय की जाएगी।

ASRB NET ARS STO Prelims xam 2021
ASRB NET ARS STO Prelims xam 2021 Postponed: देशभर में जारी कोरोना कहर को देखते हुए एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ( Agricultural Scientist Recruitment Board ) ने कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम 2021 ( CPE 2021) को स्थगित कर दिया है। एएसआरबी ने इसको लेकर जारी नोटिस में कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। फिलहाल नेशनल एलिजबलिटी टेस्ट ( NET ), एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा ( ARSPE ) और सीनियर टेक्निकल ऑफिसर ( STO ) परीक्षाओं को आगे के लिए टाल दिया गया है। अब कोविड-19 की स्थितियों को देखते हुए नए सिरे से परीक्षा की नई तारीखोंं की घोषणा की जाएगी।
कम से कम 15 दिन पहले परीक्षा की सूचना एएसआरबी ( Agricultural Scientist Recruitment Board ) की अपनी आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। एएसआरबी ने छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि उम्मीदवार नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें। दरअसल, प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा 19 सितंबर, 2021 को आयोजित होने वाली थी। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वे एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट asrb.org पर नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीलिम्स परीक्षाएं 21 जून, 2021 से 27 जून, 2021 के दौरान आयोजित होने वाली थी।
यह भी पढ़ें

Southern Railway Apprentice 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

इससे पहले भी हो चुकी हैं कई परीक्षाएं स्थगित

ASRB NET ARS STO Prelims xam 2021 : बता दें कि भारत में अप्रैल के पहले सप्ताह से कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है। सीबीएसई सहित देश के अन्य राज्योंं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है। जेईई मेन, नीट पीजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी टाला जा चुका है। रविवार को शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन पर एक बैठक बुलाई थी। इसमें यह तय किया गया था कि 1 जून को 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला लिया जाएगा। इस बीच में असम और पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर घोषणा कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो