7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMHRC Recruitment 2018 के तहत निकली सीधी भर्ती, 71000 रुपए सैलरी, यहां से करें अप्लाई

BMHRC Recruitment 2018 के तहत सीधी भर्ती निकाली गई है जिसमें 71000 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 10, 2018

BMHRC Recruitment 2018

BMHRC Recruitment 2018 के तहत निकली सीधी भर्ती, 71000 रुपए सैलरी, यहां से करें अप्लाई

BMHRC Recruitment 2018 के सीधी भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। चयनित उम्मीदवारों को 71298 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। यह भर्ती सलाहकार मेडिकल यानी Consultant Medical के पदों पर की जा रही है। BMHRC Consultant Medical Recruitment 2018 से संबंधित अधिक जानकारी आॅफिशियल वेबसाइट http://www.bmhrc.org/ पर जाकर ले सकते हैं।


भर्ती निकालने वाला विभाग—
यह भर्ती Bhopal Memorial Hospital and Research Centre, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, रायसेन बायपास रोड़, करोंद चौराहा के पास, भोपाल— 462038 द्वारा निकाली गई है।


इंटरव्यू की दिनांक—

21 जून 2018 सुबह 11 बजे
रिपोर्टिंग समय— सुबह 9 बजे


शैक्षणिक योग्यता—
तीन साल के अनुभव के साथ MD/MS/DNB तथा DM/M.ch में विशेषज्ञता
इस भर्ती के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से सेवानिवृत हुए चिकित्सक या संविंदा आधार पर सेवाएं देने के लिए इच्छुक चिकित्सक अप्लाई कर सकते हैं।


समेकित मासिक पारिश्रमिक—

71298 रुपए


भर्ती वाले विभाग—

1. एनेस्थिसिया
2. जीआई सर्जरी
3. न्यूरोलॉजी
4. यूरोलॉजी
5. कॉडिर्योलॉजी
6. जीआई सर्जरी
7. न्यूरोसर्जरी
8. सीटीवीएस
9. नेफ्रोलॉजी
10. पल्मोनरी मेडिसिन


आयु सीमा—

अधिकतम 64 वर्ष

भर्ती का विज्ञापन—
http://www.bmhrc.org/PDF/Job/2018/74_2018%20consultant%20(medical)%20for%20website.pdf

एप्लीकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें—

http://www.bmhrc.org/PDF/Job/2018/74_2018%20consultant%20(medical)%20for%20website.pdf

अप्लाई करने का पता—
कॉन्फ्रेंस रूम, ब्लॉक—6,
Bhopal Memorial Hospital and Research Centre,
स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार,
रायसेन बायपास रोड़, करोंद चौराहा के पास, भोपाल— 462038

RVUNL Recruitment 2018: 3220 पदों की भर्ती में अप्लाई करने का आखिरी मौका

RVUNL Recruitment 2018 के तहत 3220 पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन किए जा चुके हैं। राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून रखी गई है। इस भर्ती के तहत विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। माना जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले इस भर्ती की परीक्षा ली जाकर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।


पद का नाम एवं संख्या
लेखा अधिकारी— 42
कार्मिक अधिकारी — 27
सहायक कार्मिक अधिकारी— 67
कनिष्ठ विधि अधिकारी— 48
कनिष्ठ लेखाकार— 812
स्टेनोग्राफर— 114
क. स. व वाणिज्यिक स. — 2110