scriptबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | BSF recruitment for constable 65 posts, Apply now | Patrika News
जॉब्स

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), ने कांस्टेबल के 65 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Sep 01, 2018 / 12:54 pm

युवराज सिंह

rohingya muslim bsf dg kk sharma india bangladesh west bengal

rohingya muslim bsf dg kk sharma india bangladesh west bengal

डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( BSF ), ने कांस्टेबल के 65 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन के 30 दिन के भीतर यानि 1 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। जबकि उत्तर पूर्वी राज्य, सिक्किम, जम्मू कश्मीर राज्य, लाहौल और स्पीति जिलों के लद्दाख विभाजन और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पंगी उप-विभाजन, अंडमान और निकोबार द्वीपों का केंद्र क्षेत्र या लक्षद्वीप का केंद्रशासित प्रदेश के निवासी विज्ञापन प्रकाशन के 45 दिन यानि 15 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 65
कांस्टेबल ( जनरेटर आॅपरेटर ) – 23 पद
कांस्टेबल ( जनरेटर मेकेनिक ) – 30 पद
कांस्टेबल ( लाइन मैन ) – 12 पद


वेतनमानः मेट्रिक पे लेवल 3 – रूपए. 21,700 – 69,100/-
शैक्षणिक योग्यता:

कांस्टेबल ( जनरेटर आॅपरेटर ) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिशियन या वायरमैन या डीजल/मोटर मेकेनिक ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र।
– केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में इलेक्ट्रिशियन या वायरमैन या डीजल/मोटर मेकेनिक ट्रेड में 3 साल का कार्यकारी अनुभव।
कांस्टेबल ( जनरेटर मेकेनिक ) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ डीजल/मोटर मेकेनिक ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र।
– केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में डीजल/मोटर मेकेनिक ट्रेड में 3 साल का कार्यकारी अनुभव।
कांस्टेबल ( लाइन मैन ) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइन मैन ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र।
– केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइन मैन ट्रेड में 3 साल का कार्यकारी अनुभव।

आयु सीमा:

18 – 25 वर्ष ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा अाैर मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 1 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले अपना आवेदन अपने क्षेत्र से संबंधित इंस्पेक्टर जनरल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के पते पर भेज सकते हैं।
अावेदन शुल्क: 100 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 1 अक्टूबर 2018
दूरस्थ क्षेत्र अाैर केंद्र शासित प्रदेशाें के लिए – 15 अक्टूबर 2018

BSF constable recruitment 2018:
डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( BSF ), में कांस्टेबल के 65 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो