29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cmet walk in interview – इलेक्ट्रीशियन सहित कर्इ पदाें पर भर्ती

Cmet recruitment 2018, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन के पदाें पर निकली भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 10, 2018

Cmet recruitment 2018

Cmet walk in interview - इलेक्ट्रीशियन सहित कर्इ पदाें पर भर्ती

Cmet recruitment 2018, सेंटर फॉर मटेरियल फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ( Cmet ) ने इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन, सीनियर ऑफिस स्टाफ, कनिष्ठ विश्लेषक, सुरक्षा व रखरखाव अधिकारी सहित 18 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें काे के लिए आयाेजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

Centre for Materials for Electronics Technology ( Cmet ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 18

इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर ( Instrumentation Engineer ) - 1 पद
जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर ( junior Instrumentation Engineer) - 1 पद
इलेक्ट्रीशियन ( Electrician ) - 1 पद
सीनियर ऑफिस स्टाफ ( senior office staff ) - 1 पद
कनिष्ठ विश्लेषक ( junior analyst ) - 1 पद
सुरक्षा व रखरखाव अधिकारी ( safety cum maintenance officer ) - 1 पद
सीनियर ऑपरेटर ( senior operator ) - 5 पद
जूनियर ऑपरेटर ( junior operator ) - 5 पद
शिफ्ट प्रभारी ( shift incharge ) - 2 पद

वेतनमानः
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर - 32, 500 रूपए प्रतिमाह
जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर - 23,400 रूपए प्रतिमाह
इलेक्ट्रीशियन - 19,300 रूपए प्रतिमाह
सीनियर ऑफिस स्टाफ - 23,400 रूपए प्रतिमाह
कनिष्ठ विश्लेषक - 23, 400 रूपए प्रतिमाह
सुरक्षा व रखरखाव अधिकारी - 32,500 रूपए प्रतिमाह
शिफ्ट इंचार्ज - 32,500 रूपए प्रतिमाह
वरिष्ठ ऑपरेटर - 23,400 रूपए प्रतिमाह
जूनियर ऑपरेटर - 19,500 रूपए प्रतिमाह


Cmet recruitment 2018 , सेंटर फॉर मटेरियल फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ( Cmet ) में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताः
Instrumentation Engineer:
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन में फर्स्ट क्लास B.Tech / BE के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 साल औद्योगिक अनुभव या इंस्ट्रुमेंटेशन में M.Tech।

Junior Instrumentation Engineer:
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन में फर्स्ट क्लास B.Tech / BE या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन में डिप्लाेमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 साल औद्योगिक अनुभव ।


Electrician:

इलेक्ट्रीकल में फर्स्ट क्लास डिप्लाेमा या ITI, साथ में एक साल का कार्यकारी अनुभव।

Senior office staff:

ग्रेजुएट डिग्री के साथ 4 साल का कार्यकारी अनुभव। कम्प्यूटर की जानकारी।

Junior analyst व अन्य रिक्त पदाें की शैक्षणिक योग्यता अाैर अनुभव के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः 35 साल

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा अाैर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसें करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सीधे वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
वाॅक इन इंटरव्यू की तिथिः 18.07.2018 से 20.07.2018


Cmet recruitment 2018ः

सेंटर फॉर मटेरियल फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ( Cmet ) ने इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर व अन्य 18 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।