12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं पास युवाअाें के लिए सहायक रेडियोग्राफर के 1257 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

DMHFW Assistant radiographer recruitment, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान ने सहायक रेडियोग्राफर के 1257 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 08, 2018

Assistant radiographer

12वीं पास युवाअाें के लिए सहायक रेडियोग्राफर के 1257 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

DMHFW Assistant radiographer recruitment , निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान ने सहायक रेडियोग्राफर के 1257 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 जून 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञाप्ति पदों के लिए राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 यथा संशोधित नियमों के अतंर्गत विभाग में सहायक रेडियाग्राफर के 1257 पदों पर नियमित भर्ती के लिए सीधी भर्ती की जा रही है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद - 1257
पद नाम - सहायक रेडियाग्राफर

रिक्तियों का वर्गीकरणः
अनुसूचित क्षेत्र - 100 पद
गैर अनुसूचित क्षेत्र - 1157 पद

वेतनमानः रूपए 18,500 प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यताः

- विज्ञान संकाय के साथ 12वीं पास या समकक्ष।


- व्यवसायिक योग्यताः

- राज्य सरकार/केंद्र सरकार/राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से रेडियाग्राफी कोर्स पास तथा राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत।


आवेदन शुल्क:
- सामान्य वर्ग/ अन्य पिछडा वर्ग क्रिमीलेयर एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए - रू. 500/—
- अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसचित जनजाति - रू. 300/—
- विधवा/तलाकशुदा/सभी श्रेणी के विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए - रू. 250/—
- अाॅनलाइन आवेदन करने का निर्धारित सेवा शुल्क रू.50/— अभ्यर्थी र्इ-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केंद्र को पृथक से देय होगा।
- आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में लौटाया नहीं जाएगा।

नोट- व्यवसायिक योग्यता के बिंदु संख्या 2 के लिए राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल,जयपुर द्वारा जारी पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य है। पंजीयन के अभाव में पंजीयन संबंधी अन्य कोर्इ दस्तावेत मान्य नहीं होगा। अभ्यर्थी का राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि तक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा- 18 — 40 वर्ष

कैसे करें आवेदनः
भर्ती के लिए आवेदन पत्र आॅनलार्इन लिए जाएंगे, जिन्हें राज्य के निर्धारित समस्त र्इ-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकता है। निर्धारित राशि रूपए 50/— सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी। हॉर्ड कॉपी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथिः 28 जून 2018

वेबसाइट ः- rajswasthya .nic.in" target="_blank">http://www.rajswasthya.nic.in

DMHFW Assistant radiographer recruitment notification 2018:

निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान में सहायक रेडियोग्राफर के 1257 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना :-

अधिसूचना - 1

अधिसूचना - 2