27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DST में निकली सीधी भर्ती, 2.25 लाख रूपए महीना सैलरी, यहां से करें आवेदन

डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में सचिव पद की सीधी भर्ती निकाली गई है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 02, 2018

DST Recruitment 2018

DST में निकली सीधी भर्ती, 2.25 लाख रूपए महीना सैलरी, यहां से करें आवेदन

सरकारी विभाग में लाखों रूपए महीने की सैलरी वाली नौकरी चाहने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में सचिव पद की सीधी भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 02.2018 के तहत निकाली गई है जिसके लिए आॅफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि यह भर्ती संविदा आधारित है जिसमें सरकारी रिटायर्ड अफसर समेत अन्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं—

पद का नाम— सचिव
वेतनमान— 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स स्तर 17, यानी 225000 रूपए
भर्ती का तरीका— प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक संविदा सहित) द्वारा अन्यथा सीधी भर्ती द्वारा
आयु सीमा— प्रतिनियुक्ति और सीधी भर्ती दोनों के लिए 56 वर्ष से अधिक। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2018 से होगी।


सीधी भर्ती के लिए अवधि—
बोर्ड के सचिव पांच वर्षों की अवधि तक सेवा निवृति की आयु प्राप्त होने तक, इनमें जो भी पहले हो कार्यभार ग्रहण करेंगे।

प्रतिनियुक्ति अधिकारियों के लिए अवधि—
प्रतिनियुक्ति की अवधि जिसके अंतर्गत केंद्रीय सरकार के उसी या किसी अन्य संगठन या विभाग में इस नियुक्ति से ठीक पहले धारित अन्य किसी काडर बाह्य पद पर प्रतिनियुक्ति की अवधि है। साधारणत: 5 वर्ष या अधिवर्षिता की आयु, जो भी पहले हो, से अधिक नहीं होगी।

शैक्षणिक योग्यता—
अनुसंधान परिणाम उपदर्शकों द्वारा यथामापित उत्कृत अनुसंधान के सिद्ध अभिलेख के साथ विज्ञान या इंजीनियर में डॉक्ट्रेट की डिग्री।

अनुभव—
किसी सभी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय या सरकारी विभाग में 18 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव।

आवेदन का पता—
प्रारूप 1 व प्रारूप 2 में सादा कागज पर टंकित आवेदन नीचे दिए गए पते पर डाक द्वारा भेजें।
'सुश्री मधु वधावन सिन्हा, निदेशक विज्ञान एवं इजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड, 5 और 5ए, भूतल, वसंत स्कॉयर मॉल, वसंत कुंज, नई दिल्ली—1100070'

इस भर्ती से संबंधित अधिसूचना व आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें—
dst .gov.in/sites/default/files/Detailed%20Adv-%20Secretary-SERB.pdf">http://www.dst.gov.in/sites/default/files/Detailed%20Adv-%20Secretary-SERB.pdf