15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान में प्रोफेसर और डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTI) पुणे, महाराष्ट्र ने प्रोफेसर और डेमोंस्ट्रेटर के 12 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 05, 2017

FTI jobs

भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTI) पुणे, महाराष्ट्र ने प्रोफेसर और डेमोंस्ट्रेटर के 12 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 दिसंबर 2017 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैंं।

भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTI) पुणे, महाराष्ट्र में रिक्त पदों का विवरणः

एसोसिएट प्रोफेसर
विषय के अनुसार पदः
-एसोसिएट प्रोफेसर टीवी प्रोडक्शन, पद : 01 (अनारक्षित)
- एसोसिएट प्रोफसर डायरेक्शन, पद : 01(एसटी)


योग्यता :

मान्यता प्राप्त संस्थान से उपरोक्त विषय में डिग्री या डिप्लोमा किया हो। इसके साथ चार साल का शैक्षणिक अनुभव हो। या मास्टर डिग्री के साथ कम से कम छह साल का उपरोक्त विषय में पढ़ाने का अनुभव हो। या डिग्री के साथ आठ साल का उपरोक्त विषय में पढ़ाने का अनुभव हो।


वेतनमान : 15,600-39,100 रुपये के साथ 6,600रूपए ग्रेड पे होगा।


असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय के अनुसार पदः
-असिस्टेंट प्रोफेसर डायरेक्शन, पद : 02
- असिस्टेंट प्रोफेसर आर्ट डायरेक्शन, पद : 02
- असिस्टेंट प्रोफेसर सिनेमाटोग्राफी, पद : 01 (एसटी)
- असिस्टेंट प्रोफेसर एडिटिंग, पद : 02, (अनारक्षित : 01)
- असिस्टेंट प्रोफेसर साउंड, पद : 01


योग्यता :

मान्यता प्राप्त संस्थान से उपरोक्त विषय में डिग्री या डिप्लोमा किया हो। इसके साथ दो साल का शैक्षणिक अनुभव हो। या मास्टर डिग्री के साथ कम से कम छह साल का उपरोक्त विषय में पढ़ाने का अनुभव हो। या मास्टर डिग्री के साथ चार साल का उपरोक्त विषय में पढ़ाने का अनुभव हो।
वेतनमान : 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे होगा।


डेमोंस्ट्रेटर
विषय अनुसार पदः
- डेमोंस्ट्रेटर सिनेमाटोग्राफी, पद :01
- डेमोंस्ट्रेटर साउंड , पद : 01


योग्यता :

बारहवीं या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (साउंड रिकॉर्डिंग एंड साउंड) में हो। इसके साथ एक साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे होगा।
आयुसीमा : एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवार की आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं डेमोंस्ट्रेटर के लिए आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।


चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार को चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क : 500 रुपये रहेगी। आवेदन शुल्क के लिए उम्मीदवारों को एक डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा। ये अकाउंट ऑफिसर,एफटीआई पूने के नाम से बनेगा।


जरूरी जानकारी :
इंटरव्यू की तिथि : 12-12-2017 को सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक।
रिपोर्टिंग का समय : सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक।


आवेदन कैसे करें :

उम्मीदवार नोटिफिकेशन के लिए http://www.ftiindia.com/Performa/Advt._full_pdf.pdf पर क्लिक करे।
- इसके बाद योग्यता से जुड़ी सारी जानकारियों को ध्यानपूर्व क पढ़ लें।
- इस विज्ञापन के साथ एक प्रोफॉर्मा भी जुड़ा होगा। इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भर दें।
- इंटव्यू वाले दिन भरे हुए प्रोफॉर्मा और दस्तावेजों के साथ उपरोक्त पते पर पहुंचना होगा।
पता : कॉफ्रेंस हॉल, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, लॉ कॉलेज रोड, पुने -411004

FTI Recruitment Notification 2017:

भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTI) पुणे, महाराष्ट्र ने प्रोफेसर और डेमोंस्ट्रेटर के 12 रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।