9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

GMU में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 144 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

GMU Professor recruitment 2018, गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय ( GMU ) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 144 रिक्त पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 09, 2018

GMU Professor recruitment 2018

GMU में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 144 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

GMU Professor recruitment 2018 , गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय ( GMU ) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 144 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड वाले योग्य भारतीय नागरिक, संबंधित या संबंधित विषयों के संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त / निर्धारित शिक्षण और शोध अनुभव रखने वाले योग्य उम्मीदवार 30 जून 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन तथा अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय ( GMU ) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद - 144

प्रोफेसर - 23 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 35 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 86 पद

गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय ( GMU ) में रिक्त पदाें का वेतनमान:
प्रोफेसर: रूपए. 37400-67000, ग्रेड पे रूपए. 10000/—
एसोसिएट प्रोफेसर: रूपए. 37400-67000, ग्रेड पे रूपए. 9000/—
असिस्टेंट प्रोफेसर: रूपए. 15600-39100 ग्रेड पे रूपए. 6000/—

Gangadhar Meher University Professor व अन्य पदाें के लिए शैक्षणिक याेग्यता एवं अनुभवः

- संबंधित विषय में Ph.D. से साथ विशेष अनुसंधान कार्य जाे की कम से कम 10 प्रकशन में प्रकाशित हाे चुका हाे।

- विश्वविद्यालय / कॉलेज में न्यूनतम 10 (दस) वर्ष का शिक्षण अनुभव। या विश्वविद्यालय / राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों / उद्योगों में अनुसंधान में का अनुभव, डॉक्टरेट स्तर पर अनुसंधान के लिए उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के अनुभव सहित।

- शैक्षणिक नवाचार नए पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रमों का डिजाइन, और प्रौद्योगिकी-मध्यस्थ शिक्षण सीखने की प्रक्रिया में योगदान।

गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय ( GMU ) में अन्य पदाें पर आवेदन के लिए याेग्यता संबंधी जानकारी के लिए नीदे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

Gangadhar Meher University Teaching posts के आवेदन कैसे करें:
- इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट https://recruitment.gmuniversity.ac.in/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- आवेदन की हार्डकाॅपी मय वांछित दस्तावेज 10.07.2018 तक निदेशक, Gangadhar Meher University (GMU), Sambalpur 768004, Odisha,India के पते पर पहुंच जानी चाहिए।

आवेदन शुल्क: 2500/—

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30.06.2018
हार्ड काॅपी जमा कराने की अंतिम तिथिः 10.07.2018

GMU Professor recruitment notification 2018:

गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय ( GMU ) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 144 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।