
SSC CGL Tier-2 Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर 2 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीजीएल टियर-2 रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर उपलब्ध है। आयोग ने तीसरे चरण (टियर 3) की परीक्षा के लिए सफल हुए उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आयोग द्वारा सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2019 का आयोजन नवंबर 2020 में किया गया था। टियर-2 परीक्षा के लिए 1,25,750 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
SSC CGL Tier-2 Result 2019:
आयोग ने कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर 2019 को जारी की थी। आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर तक चली थी। इसके बाद टियर 1 परीक्षा आयोजन मार्च 2020 में किया गया। टियर 1 के परिणामों की घोषणा 1 जुलाई 2020 को की गई थी। टियर 1 के आधार पर कुल 1,53,621 उम्मीदवारों को टियर-2 के लिए पात्र घोषित किया गया था। हालांकि, इनमें से 1,25,750 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।
How To Check SSC CGL Tier-2 Result 2019:
उम्मीदवार, सीजीएल टियर-2 परीक्षा के रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर ही लेटेस्ट सेक्शन में उपलब्ध "टियर 2 रिजल्ट 2019" के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद टियर 2 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी। यह उम्मीदवार तीसरे चरण की परीक्षा के लिए पात्र हैं। इस लिस्ट में उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
Published on:
20 Feb 2021 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
