script10वीं पास युवाआें के लिए GD constable के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन | HSSC SI, GD constable recruitment, Apply for 7110 posts | Patrika News
जॉब्स

10वीं पास युवाआें के लिए GD constable के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन

HSSC SI, GD constable recruitment for 7110 posts, हरियाणा राज्य पुलिस ने एसआई और जीडी कॉन्स्टेबल के 7110 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

May 10, 2018 / 06:03 pm

युवराज सिंह

hssc police recruitment
HSSC SI, GD constable recruitment for 7110 posts, हरियाणा राज्य पुलिस ने एसआई और जीडी कॉन्स्टेबल के 7110 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 28 मर्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
हरियाणा राज्य पुलिस में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदों की संख्या – 7110 पद
उप निरीक्षक(SI) पुरूष : 400 पद
उप निरीक्षक(SI) महिला : 63 पद
जीडी कॅान्स्टेबल (पुरुष) : 5000 पद
जीडी कॅान्स्टेबल (महिला) : 1147 पद
हरियाणा राज्य पुरुष कॅान्स्टेबल की इंडिया रिजर्व बटालियंस (जनरल ड्यूटी) : 500 पद
हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 के लिए शैक्षिक योग्यताः
उप निरीक्षक(SI) : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम क्वॅालिफाइंग मार्क्स के साथ ग्रैजुएट या समकक्ष हो।
कॅान्स्टेबल : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष

हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 के लिए आयु सीमाः
उप निरीक्षक(SI) : तारीख 01-01-2018 को न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयू 37 वर्ष
कॅान्स्टेबल : तारीख 01-01-2018 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष

आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों (महिला और पुरुष दोनों) को इन पदों पर आवेदन के लिए 150 रुपये जबकि हरियाणा की रहने वाली महिला अभ्यर्थियों को जो कि सामान्य वर्ग से हैं को 75 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। वहीं SC/BC/EBPG वर्ग के अभ्यर्थी जो हरियाणा के रहने वाले हैं उन्हें 35 रुपये जबकि इसी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 18 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग और ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया:

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 के लिए आवेदन कैसे करें ः
– सबसे पहले www.hssc.gov.in में जाएं
– जहां होम पेज पर आपको Police Sub-Inspector & constable Recruitment का लिंक मिलेगा।
– HSSC Recruitment 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद जिस पोस्ट के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उस पोस्ट पर फिर एक बार क्लिक करें।
– अब Apply Online पर क्लिक करें।
– आवश्यक डिटेल्स को भरें और फिर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
और अंत में फार्म को सबमिट कर दें।
महत्वपूर्ण तिथियांः
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 28 अप्रैल 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 मई 2018

HSSC SI, GD constable recruitment notification for 7110 posts:

हरियाणा राज्य पुलिस ने एसआई और जीडी कॉन्स्टेबल के 7110 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / 10वीं पास युवाआें के लिए GD constable के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो