scriptIBPS में निकली ग्रेजुएट्स के लिए 8 हजार से अधिक भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई | IBPS Recruitment: 8000 govt jobs for graduates in IBPS | Patrika News

IBPS में निकली ग्रेजुएट्स के लिए 8 हजार से अधिक भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2019 03:12:02 pm

IBPS Recruitment: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,

Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs,Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarka

IBPS Recruitment: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने हाल ही ऑफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपस) के कुल 8,400 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। आयु सीमा की गणना एक जून, 2019 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा। आवेदन शुल्क संबंधी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 04 जुलाई, 2019

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। न्यूनतम ५० प्रतिशत अंकों से लॉ डिग्री हासिल की हो। कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज होने के अलावा रीजनल लैंग्वेज का ज्ञान होना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.ibps.in/

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट,ऑफिस असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंट्स ऑफिसर व अन्य (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 जून, 2019

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
पद : वर्क असिस्टेंट (74 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 01 जुलाई, 2019

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुंबई
पद : हैड सेल्स, हैड टेक्नीकल सर्विसेज, असिस्टेंट मैनेजर (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 01 जुलाई, 2019

माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई
पद : पर्सनल असिस्टेंट कम क्लर्क, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सिक्योरिटी सैपो (27 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जून, 2019

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश
पद : नॉन टीचिंग पोस्ट (लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, फार्म मैनेजर) (16 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून, 2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो