
ICAR IARI में यंग प्रोफेशनल II के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन
ICAR IARI Young Professional recruitment 2018 , ICAR इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR IARI ) ने यंग प्रोफेशनल II के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और 28 जून 2018 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ICAR इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR IARI ) में रिक्त पदाें का विवरणः
यंग प्रोफेशनल II - 1 पद
ICAR IARI young professional वेतनमान:
यंग प्रोफेशनल II - रु. 25,000 / - (कंसोलिडेटेड)
ICAR इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR IARI ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
नेमाटोलॉजी में एमएससी या नेमेटोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ प्लांट प्रोटेक्शन / प्लांट पैथोलॉजी / एंटोमोलॉजी / जूलॉजी / बॉटनी में एमएससी।
आयु सीमा:
21 से 45 साल
ICAR इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR IARI ) young professional के पद के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और ''रूम नंबर 302, प्रोजेक्ट कोओर्डीनेटर्स रूम, एआईसीआरपी (एन), आईएआरआई नई दिल्ली -110012 '' में 28 जून 2018 (गुरुवार) को 10:00 बजे से होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। 01:00 बजे तक
ICAR इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR IARI ) young professional के पद पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि और समय - 28 जून 2018 (गुरुवार) 10:00 पूर्वाह्न से शाम 01:00 बजे तक
ICAR IARI young professional recruitment 2018:
ICAR इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR IARI ) में यंग प्रोफेशनल II के रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
ICAR इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( ICAR IARI ) का परिचयः
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कृषि अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रसार का देश का प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है। इसे यूजीसी अधिनियम 1956 के अंतर्गत 'मानद विश्वविद्यालय' का दर्जा प्राप्त है तथा यहां कृषि के विभिन्न विषयों में एम.एससी. व पीएच.डी. की उपाधियां प्रदान की जाती हैं।
Published on:
10 Jun 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
