16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IGNOU recruitment 2018 – सीनियर कंसल्टेंट्स और लैब स्टोर इन-चार्ज के 3 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

IGNOU recruitment 2018, केमिस्ट्री डिसिप्लिन में सीनियर कंसल्टेंट्स और लैब स्टोर इन-चार्ज के 3 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Mar 03, 2018

IGNOU

IGNOU Consultants and Lab In-charge recruitment 2018, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU ), दिल्ली ने केमिस्ट्री डिसिप्लिन में सीनियर कंसल्टेंट्स और लैब स्टोर इन-चार्ज के 3 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों (10 मार्च) के भीतर निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU ) में रिक्त पदों का विवरणः

कुल पद - 3
कंसल्टेंट्स - 2 पद
लैब स्टोर इन-चार्ज - 1 पद

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU ) में केमिस्ट्री डिसिप्लिन में सीनियर कंसल्टेंट्स अौर लैब स्टोर इन-चार्ज के पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

कंसल्टेंट्स - केमिस्ट्री और अलाइड क्षेत्रों में एम.एससी. साथ हीं यूनिवर्सिटी / कॉलेज लैब में टीचिंग / रिसर्च का 10 वर्षों का अनुभव।

लैब स्टोर इन-चार्ज - एक विषय के तौर पर केमिस्ट्री के साथ बी.एससी. साथ हीं यूनिवर्सिटी / कॉलेज लैब हैंडल करने का न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव। विश्वविद्यालय / कॉलेज प्रयोगशाला से निपटने में कम से कम 10 वर्षों के अनुभव के साथ एक विषय के रूप में रसायन विज्ञान के साथ।

आयु सीमा: 68 वर्ष

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU ) में केमिस्ट्री डिसिप्लिन में सीनियर कंसल्टेंट्स अौर लैब स्टोर इन-चार्ज के पदों पर चयन प्रक्रिया : चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें :

पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन करिकुलम विटाए / रिज्यूमे की कॉपी के साथ डायरेक्टर, स्कूल ऑफ साइंसेज, डी ब्लॉक, रमन भवन, अकैडमिक कॉप्लेक्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मैदान गढ़ी, नई दिल्ली - 110068 के पते पर भेज सकते हैं। सब्जेक्ट लाइन में एप्लीकेशन फॉर पोस्ट ऑफ़ कंसलटेंट इन केमिस्ट्री या एप्लीकेशन फॉर पोस्ट ऑफ़ केमिस्ट्री लैब स्टोर इन-चार्ज लिखकर आवेदन सीवी के साथ sos@ignou.ac.in और jafarooqi@ignou.ac.in के पते पर ईमेल द्वारा भी भेजे जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि :आवेदन करने की अंतिम तिथि - विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर (10 मार्च)

IGNOU Consultants and Lab In-charge recruitment notification 2018:

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU ), दिल्ली ने केमिस्ट्री डिसिप्लिन में सीनियर कंसल्टेंट्स और लैब स्टोर इन-चार्ज के 3 रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।