11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT), धारवाड़ में एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के रिक्त पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification
IIT Dharwad Recruitment

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

IITDH Executive Technical recruitment, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT), धारवाड़ ने एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के 33 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 05 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT), धारवाड़ में रिक्त पदाें का विवरणः
एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट - 33 पद

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT), धारवाड़ में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

Executive Technical Assistant (EE) -विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के संबद्ध क्षेत्रों में एम.टेक / एमई। योग्यता डिग्री में न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष CGPA।

Executive Technical Assistant (ME) - मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में किसी भी विशेषज्ञता में न्यूनतम 60% अंक सहित एम.टेक / एमई। या समकक्ष सीजीपीए (योग्यता डिग्री में)

Executive Technical Assistant (CC) -बीएससी (कंप्यूटर विज्ञान / सूचना विज्ञान या संबंधित धारा) / बीसीए। 3 साल के अनुभव या बी टेक (कम्प्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग / सूचना विज्ञान इंजीनियरिंग या संबंधित धारा) / एमसीए के साथ 2 साल के अनुभव के साथ।

Executive Technical Assistant (CSE) - बी.टेक दोनों के लिए 60% (या 6.0 सीपीआई / सीजीपीए)। (या समतुल्य) और एम.टेक। (या समतुल्य) कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (या संबंधित धारा) में डिग्री।


उम्र सीमा: 30 -35 साल


आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए http://www.iitdh.ac.in/announcements/Recruitment/eta/index.php के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2018

IIT Executive Technical Assistant recruitment:

IITDH Executive Technical recruitment, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT), धारवाड़ में एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के 33 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ), धारवाड़ का परिचयः

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धारवाड़ (आईआईटी धारवाड़) आईआईटी बॉम्बे की सलाह के तहत 2016 में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित एक स्वायत्त प्रमुख विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान है।

आईआईटी धारवाड़ में शैक्षणिक गतिविधियां जुलाई 2016 में शुरू हुईं। जिसमें बी० टेक कोर्स तीन कोर शाखाओं, अर्थात् कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पेश किया जा रहा है।वर्तमान समय में संस्थान में प्रत्येक काेर में 40 सीटें हैं।आईआईटी धारवाड़ का वर्तमान परिसर वाल्मी (जल और भूमि प्रबंधन संस्थान) परिसर (135 एकड़) के भीतर स्थापित किया गया है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच -4) पर उच्च न्यायालय बेलूर के धारवाड़ खंडपीठ के निकट है जो मुंबई-बेंगलुरु को जोड़ता है।