
IKGPTU Recruitment 2018 : रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत नॉन-टीचिंग पदों की निकली भर्ती
IKGPTU Recruitment 2018 यानी Punjab Technical University Recruitment 2018 के तहत नॉन—टीचिंग के कई पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के तहत रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर एवं इंफोर्मेशन रिसोर्स आॅफिसर के पदों को भरा जा रहा है। हालांकि ये भर्तियां रेगूलर अथवा डेपुटेशन आधार पर की जा रही हैं। इस भर्ती के तहत कुल 3 पदों को भरा जा रहा है।
IKGPTU Recruitment 2018 नॉन टीचिंग पदों की भर्ती से संबंधित जानकारी इस प्रकार है—
रजिस्ट्रार— 1 पद
सैलरी— 37400 से 67000 रुपए, ग्रेड पे— 10000 रुपए
शैक्षणिक योग्यता— इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.ptu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।
भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—
https://www.ptu.ac.in/userfiles/file/Jobs@ptu/Advt__06_02,03,04%20(6-6-18)/Advertisement-%20Registrar.pdf
पद का नाम एवं संख्या—
इंफोर्मेशन रिसोर्स आॅफिसर (लाइब्रेरियन)— 1 पद
सैलरी— 37400 से 67000 रुपए, ग्रेड पे— 10000 रुपए
शैक्षणिक योग्यता— इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.ptu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।
पद का नाम एवं संख्या—
असिस्टेंट डायरेक्टर (स्पोर्ट्स)— 1 पद
सैलरी— 15600 से 39100, ग्रेड पे— 6000 रुपए
शैक्षणिक योग्यता— इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.ptu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।
भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—
https://www.ptu.ac.in/userfiles/file/Jobs@ptu/Advt__06_02,03,04%20(6-6-18)/Advertisement-%20Registrar.pdf
ऐसे करें अप्लाई—
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को https://www.ptu.ac.in/ वेबसाइट के जरिए आॅनलाइन आवेदन करना है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख—
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरूआत 27 जून 2018 है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2018 रखी गई है।
आवेदन फीस—
इस भर्ती के लिए जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 1200 रुपए रखी गई है तथा एससी, एसटी एवं अन्य रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए निर्धारित की गई है।
Published on:
06 Jun 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
