24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा क्षेत्र में निकली 439 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस हॉस्पिटल) ने 439 विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 26, 2016

Doctor

Doctor

इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस हॉस्पिटल) ने 439 विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 जून 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण:

प्रोफेसर (एनेस्थीसिया) - 01 पद
प्रोफेसर (रेडियोलॉजी) - 02 पद
प्रोफेसर (मेडिकल ऑन्कोलॉजी) - 01 पद
प्रोफेसर (विकिरण कैंसर) - 01 पद
वरिष्ठ सलाहकार (नेफ्रोलोजी) - 01 पद
अतिरिक्त प्रोफेसर (क्रिटिकल केयर मेडिसिन) - 01 पद
अतिरिक्त प्रोफेसर (गुर्दे प्रत्यारोपण) - 01 पद
अतिरिक्त प्रोफेसर (रेडियोलॉजी) - 01 पद
अतिरिक्त प्रोफेसर (इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी) - 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (मेटाबोलिक चिकित्सा) - 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया) - 02 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (विकिरण कैंसर) - 01 पद
सहायक प्रोफेसर (जेनेटिक्स) - 01 पद
सहायक प्रोफेसर (नेफ्रोलोजी) - 02 पद
सहायक प्रोफेसर (न्यूक्लियर मेडिसिन) - 01 पद
सहायक प्रोफेसर (क्रिटिकल केयर मेडिसिन या गहन) - 02 पद
सहायक प्रोफेसर (इंडोक्रिनोलोजी) - 01 पद
सहायक प्रोफेसर (क्लीनिकल न्यूट्रीशन) चिकित्सा 01 पद
सहायक प्रोफेसर (विषाणु विज्ञान) - 01 पद
वरिष्ठ निवासियों - हेपटोलोजी- 13 पद
वरिष्ठ निवासियों - नेफ्रोलोजी- 13 पद
वरिष्ठ निवासियों - अनेस्थेसिया/क्रिटिकल या गहन देखभाल - 13 पद
वरिष्ठ निवासियों - मेडिकल ऑन्कोलॉजी -13 के पोस्ट
वरिष्ठ निवासियों - रेडियोलोजी- 13 पद
जूनियर रेजिडेंट्स- 10 पद
निवासी चिकित्सा अधिकारी 04 पद
जूनियर क्लीनिकल ट्रायल कोऑर्डिनेटर- 01 पद
ब्लड बैंक अधिकारी 01 पद
सीनियर क्लीनिकल ट्रायल को ऑर्डिनेटर महामारी- 01 पद
विज्ञानी-01 पद
उप प्रमुख (खरीद) - 01 पद
सहायक प्रधान संचालन (मेडिकल) - 01 पद
प्रबंधक (खरीद) - 01 पद
प्रबंधक (प्रशासन) - 01 पद
प्रबंधक (सुरक्षा सेवाएँ) - 01 पद
उप प्रबंधक (सुरक्षा और फायर) - 01 पद
उप प्रबंधक (मानव संसाधन) - 01 पद
सहायक प्रबंधक (खरीद) - 01 पद
मुख्य तकनीकी कायज़्कारी (जनरल इमेजिंग / रेडियोग्राफऱ) - 01 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 02 पद
सीनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) - 01 पद
तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) - 01 पद
गैस कई गुना ऑपरेटर सह जूनियर टेक्नीशियन- 01 पद
वरिष्ठ कार्यकारी (मानव संसाधन) - 01 पद
कार्यकारी (खरीद) - 01 पद
कार्यकारी (मानव संसाधन) - 01 पद
जूनियर कार्यकारी (खरीद) - 01 पद
जूनियर कार्यकारी (सुरक्षा और फायर) - 02 पद
तकनीकी कार्यकारी (अनेस्थेसिया और आईसीयू) - 01 पद
नर्स- 40 पद
जूनियर नर्स- 40 पद
रोगी की देखभाल कार्यकारी (नर्सिंग) - 98 पद
कनिष्ठ तकनीकी कार्यकारी (जनरल इमेजिंग / रेडियोग्राफऱ) - 01 पद
कनिष्ठ तकनीकी कार्यकारी (लैब व ब्लड बैंक) - 02 पद
स्टाफ सहायक - 25 पद
जूनियर स्टाफ सहायक 22 पद
जूनियर रोगी की देखभाल कार्यकारी (नर्सिंग) - 75 पद
सीनियर रेसिडेंट्स हेप्टोलोजी - 03
वरिष्ठ निवासियों रेडियोलॉजी - 03 पद
जूनियर रेसिडेंट्स - 02 पद
कनिष्ठ तकनीकी कार्यकारी (जनरल इमेजिंग/रेडियोग्राफऱ) - 01 पद


योग्यता: जनरल स्पेशलिस्ट कंसलटेंट (ईएनटी, त्वचा विज्ञान, आंतरिक चिकित्सा, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, नैदानिक मनोविज्ञान) के पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एमडी/एमएस या इसके समकक्ष डिग्री होनी आवश्यक है। अन्य पदों से सम्बन्धित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।



चयन: इन पदों हेतु उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

योग्य उम्मीदवार उपर्युक्त पदों हेतु निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 जून 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए Notification Click करें।

ये भी पढ़ें

image