2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian army recruitment 2018, मेटेरियल असिस्टेंट, एलडीसी, फायरमैन और ट्रेड्समैन मेट के 125 पदों पर भर्ती

Indian army recruitment 2018, भारतीय थल सेना ने मेटेरियल असिस्टेंट, एलडीसी, फायरमैन और ट्रेड्समैन मेट के कुल 125 रिक्त पदों पर भर्ती

3 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Feb 21, 2018

indian army

Indian army recruitment 2018, भारतीय थल सेना ने मेटेरियल असिस्टेंट, एलडीसी, फायरमैन और ट्रेड्समैन मेट के कुल 125 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 मार्च 2018 तक इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Indian army में रिक्त पदों का विवरणः
मेटेरियल असिस्टेंट, पद : 08 (सामान्य-04)

योग्यताः
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। या
- मेटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा हो। या
- इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिप्लोमा हो।

मासिक वेतन : 29200 रुपये।
चयन : लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

एलडीसी, पद : 11 (सामान्य-06)
योग्यता : 12वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
मासिक वेतन : 19900 रुपये।
चयन : लिखित परीक्षा और टाइपिंग के माध्यम से होगा।


फायरमैन, पद : 04 (सामान्य-01)
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास की हो।

ये हो शारीरिक मानदंडः
कद : 165 सेंटीमीटर
सीना : 81.5 सेंटीमीटर। फुलाने पर 85 सेंटीमीटर।
वजन : 50 किलोग्राम।

मासिक वेतन : 19900 रुपये।


चयन : शारीरिक मानदंड, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।


ट्रेड्समैन मेट, पद : 102 (सामान्य-52)
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास की हो।
मासिक वेतन : 18000 रुपये।
चयन : शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

आयु सीमा (उपर्युक्त तीनों पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

लिखित परीक्षा का स्वरूपः
- लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।
- इसमें सामान्य बुद्धि एवं तर्कसंगत के 25 सवाल, अंगगणितीय क्षमता के 25 सवाल, सामान्य अंग्रेजी के 50 सवाल और सामान्य जानकारी के 50 सवाल शामिल होंगे।
- इनको हल करने के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है।
- सभी सवाल दसवीं, बारहवीं और स्नातक स्तर के होंगे।
- प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी, दोनों माध्यमों में होगा।

सूचना : अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।


आवेदन प्रक्रियाः

- वेबसाइट www.indianarmy.nic.in पर लॉगइन करें। यहां आपको दाईं तरफWhats New सेक्शन नजर आएगा।
- इसके तहत फ्लैश हो रहे Recruitment of Civilians at 24 FAD लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह नया वेबपेज खुलेगा। यहां दिए गए RECRUITMENT OF CIVILIANS AT 24 FAD लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नई विंडो खुलेगी। यहां CLICK HERE FOR ENGLISH/ CLICK HERE FOR HINDI लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। फॉर्म में अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करें।
- फिर अंत में भरे हुए आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और अपना पता लिखा हुआ एक लिफाफा (जिस पर 25 रुपये का डाक टिकट लगा हो) अटैच करें।
- अब इन सभी को एक लिफाफे में डालें और स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से निर्धारित पते पर भेज दें।
- जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर “APPLICATION FOR THE POST OF … ’ अवश्य लिखें।


आवेदन भेजने का पताः
भारत सरकार रक्षा मंत्रालय, 24 मैदानी गोला बारूद भंडार, पिन- 909724, 56 एपीओ, लालगढ़ जाटान


डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 6 मार्च 2018

अधिक जानकारी यहांः
वेबसाइट www.indianarmy.nic.in ,
www.ncs.gov.in

Indian army recruitment notification 2018:

भारतीय थल सेना में मेटेरियल असिस्टेंट, एलडीसी, फायरमैन और ट्रेड्समैन मेट के कुल 125 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।