scriptKarnataka Land Surveyor Recruitment 2020 : 2072 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई | Karnataka Land Surveyor Recruitment 2020 : Apply for 2072 posts | Patrika News
जॉब्स

Karnataka Land Surveyor Recruitment 2020 : 2072 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कर्नाटक सरकार भूमि अभिलेख विभाग (Karnataka government Land Records Department) ने भूमि सर्वेक्षक भर्ती (Land Surveyor recruitment) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती नोटिफिकेशन (recruitment notification) 26 दिसंबर को जारी किया गया था।

Dec 28, 2019 / 03:05 pm

जमील खान

Govt Jobs 2019

Govt Jobs

कर्नाटक सरकार भूमि अभिलेख विभाग (Karnataka government Land Records Department) ने भूमि सर्वेक्षक भर्ती (Land Surveyor recruitment) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती नोटिफिकेशन (recruitment notification) 26 दिसंबर को जारी किया गया था।

वेकेंसी डिटेल्स
-कुल पद : 2072

-पद का नाम : भूमि सर्वेक्षक (Land Surveyor)

पात्रता मानदंड
कर्नाटक भूमि सर्वेक्षक पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। कन्नड़ भाषा में जारी आधिकारिक अधिसूचना में विभिन्न पात्रता पहलुओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है।

Karnataka Land Surveyor r vacancies : ऐसे करें अप्लाई
-Karnataka Land Records Department की आधिकारिक वेबसाइट landrecords.karnataka.gov.in/ पर लॉग इन करें

-आधिकारिक पेज खुलने पर भूमि सर्वेक्षक भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन पर जाएं, निर्देशों के लिए ध्यानपूर्वक पढ़ें

-Karnataka Land Surveyor vacancies के आवेदन लिंक के लिए यहां क्लिक करें

-बाएं हाथ पर फॉर्म भरने और अन्य जानकारी के लिए निर्देश दिए होंगे

-लॉग इन करने के लिए आवेदन नंबर और आइडी प्रूफ (आधार या वोटर आइडी) टाइप करें

-आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करें

नोट : कृपया पात्रता, योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन चरण और अन्य विवरणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक कर्नाटक भूमि सर्वेक्षक भर्ती अधिसूचना देखें।

Home / Education News / Jobs / Karnataka Land Surveyor Recruitment 2020 : 2072 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो