17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिजर्व पुलिस कांस्टेबल और पुलिस कांस्टेबल के 1244 पदों पर भर्ती,करें आवेदन

कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल और पुलिस कांस्टेबल के कुल 1244 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 10, 2017

KSP recruitment 2017

कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल और पुलिस कांस्टेबल के कुल 1244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 दिसंबर तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) में रिक्त पदों का विवरणः

कुल पद- 1244


विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) - 849 पद
1. एनएचके (गैर - हैदराबाद कर्नाटक) उम्मीदवारों के लिए - 834 पद
फर्स्ट बटालियन, बेंगलुरु: 50 पद
सेकेंड बटालियन, बेंगलुरु: 42 पद
थर्ड बटालियन, बेंगलुरु: 108 पद
फोर्थ बटालियन, बेंगलुरु: 65 पद
फिफ्थ बटालियन, बेंगलुरु: 75 पद
सिक्स्थ बटालियन, बेंगलुरु: 145 पद
सेवेंथ बटालियन, बेंगलुरु: 85 पद
एर्टथ बटालियन, बेंगलुरु: 116 पद
नाइनथ बटालियन, बेंगलुरु: 65 पद
टेंथ बटालियन, बेंगलुरु: 83 पद

2. एचके (हैदराबाद कर्नाटक) उम्मीदवारों के लिए - 15 पद
थर्ड बटालियन, बेंगलुरु: 15 पद

पुलिस कांस्टेबल - 395 पद
पुरुष: 356 पद
महिला: 39 पद

पुलिस कांस्टेबल / विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल के लिए पात्रता मानदंड,शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
पुलिस कांस्टेबल / विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल- उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास / SSLC पास की हो।


पुलिस कांस्टेबल / विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल के लिए आयु सीमा:
जीएम - 18 - 25 साल
एससी, एसटी, कैट -01, 2 ए, 2 बी, 3 ए और 3 बी उम्मीदवार - 18 - 27 वर्ष
जनजातीय उम्मीदवार - 18 - 30 वर्ष


पुलिस कांस्टेबल / विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ईटी (एंडरेंस टेस्ट) और पीएसटी (फिजिकल टेस्ट टेस्ट) पर आधारित होगा।
कर्नाटक राज्य पुलिस में पुलिस कॉन्स्टेबल/ विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट www.ksp.gov.in पर 18 दिसंबर 2017 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:
जीएम, 2 ए, 2 बी, 3 ए और 3 बी उम्मीदवार - रु .250 / -
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, श्रेणी 01, आदिवासी उम्मीदवार – रु. 100 / -

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 18 दिसंबर 2017
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि - 20 दिसंबर 2017

KSP recruitment notification 2017:
कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) में विशेष रिजर्व पुलिस कांस्टेबल और पुलिस कांस्टेबल के कुल 1244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।