scriptLSR DU Recruitment : Apply for 89 posts of Assistant professors | Delhi University recruitment : एलएसआर ने सहायक प्रोफेसर के 89 पदों पर मांगे आवेदन | Patrika News

Delhi University recruitment : एलएसआर ने सहायक प्रोफेसर के 89 पदों पर मांगे आवेदन

locationजयपुरPublished: Mar 05, 2023 05:18:16 pm

LSR Assistant Professor Recruitment : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से संबद्ध लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन (Lady Shri Ram College For Women) (LSR) ने सीधी भर्ती के तहत सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल 89 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती कॉमर्स, इकोनोमिक्स, पोलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, मैथ्स सहित विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई है।

LSR Assistant Professor Recruitment
LSR Assistant Professor Recruitment

LSR Assistant Professor Recruitment : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) (DU) से संबद्ध लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन (Lady Shri Ram College For Women) (LSR) ने सीधी भर्ती के तहत सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल 89 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती कॉमर्स, इकोनोमिक्स, पोलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, मैथ्स सहित विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई है। इनमें से सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबसी, एसटी, एससी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 29, 9, 25, 7, 15 और 4 पद हैं। पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। कोई भी परिशिष्ट/शुद्धिपत्र केवल कॉलेज की वेबसाइट lsr.edu.in पर जारी किया जाएगा। इन पदों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम पात्रता राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) होगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.