scriptNABARD Recruitment 2020 : विशेषज्ञ सलाहकार पदों के लिए निकली भर्ती | NABARD Recruitment 2020 : Apply for Specialist Consultant Posts | Patrika News
जॉब्स

NABARD Recruitment 2020 : विशेषज्ञ सलाहकार पदों के लिए निकली भर्ती

NABARD Recruitment 2020 : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (Nabard Bank for Agriculture and Rural Development) (नाबार्ड) (NABARD) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से विशेषज्ञ सलाहकार पदों (Specialist Consultant Posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://nabard.org/ पर लॉग इन कर 23 अगस्त, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।

जयपुरAug 08, 2020 / 04:22 pm

जमील खान

NABARD Recruitment 2020 : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (Nabard Bank for Agriculture and Rural Development) (नाबार्ड) (NABARD) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से विशेषज्ञ सलाहकार पदों (Specialist Consultant Posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://nabard.org/ पर लॉग इन कर 23 अगस्त, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।

NABARD Recruitment 2020 : जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की शुरुआत : 7 अगस्त, 2020

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 23 अगस्त, 2020

NABARD Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण

Project Manager Application Management – 1 Post
Senior Analyst Information Security Operations – 1 Post
Senior Analyst Network/SDWAN Operations – 1 Post
Project Manager IT Operations/ infrastructure services – 1 Post
Analytics-cum-Chief Data Consultant – 1 Post
Cyber Security Manager (CSM) – 1 Post
Additional Cyber Security Manager (ACSM) – 1 Post
Additional Chief Risk Manager – 2 Posts
Risk Managers – 4 Posts

NABARD Recruitment 2020 : आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 800 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन के रूप में 50 रुपए अदा करने होंगे।

NABARD Recruitment 2020 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को योग्यता, अनुभव आदि के आधार पर 1:10 के अनुपात में साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट करने और न्यूनतम योग्यता मानक के आधार पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करने का बैंक का निर्णय अंतिम होगा और इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।

Home / Education News / Jobs / NABARD Recruitment 2020 : विशेषज्ञ सलाहकार पदों के लिए निकली भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो