18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NALCO recruitment – ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 115 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Nalco Graduate Engineer trainee recruitment 2018, नवरत्न श्रेणी में शामिल नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड ( NALCO ) ने विभिन्न ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेन

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 29, 2018

nalco

Nalco Graduate Engineer trainee recruitment 2018, नवरत्न श्रेणी में शामिल नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड ( NALCO ) ने विभिन्न ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी ( JET ) के 115 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन अामंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 22 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड ( NALCO ) में रिक्त पदाें का विवरणः

ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी), कुल पदः 115


विषय के आधार रिक्तियों का विवरणः

मकेनिकल, पदः 54
इलेक्ट्रिकल, पदः 32
मेटालॉर्जी, पदः 18
इलेक्ट्रॉनिक्स, पदः 05
इंस्ट्रूमेंटेशन, पदः 06

योग्यताः

मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
इंजीनियरिंग में सामान्य एवं ओबीसी के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक और एससी/एसटी एवं दिव्यांग के लिए 55 फीसदी अंक अनिवार्य है।

चयन प्रक्रियाः
- गेट 2018 के स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
- गेट 2018 के स्कोर के आधार पर सबसे पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- शॉर्टलिस्ट करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा।

आयु सीमाः अधिकतम 30 साल।

आवेदन शुल्कः
500 रुपये सामान्य एवं ओबीसी के लिए। 100 रुपये एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है।

आवेदन प्रक्रियाः
- सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.nalcoindia.com/ पर लॉग इन करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां रिक्रूटमेंट ऑफ ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) 2018 का लिंक दिया गया है।
- इस लिंक के नीचे एडवर्टाइजमेंट और ऑनलाइन एप्लिकेशन का विकल्प दिया गया है।
- एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करने पर भर्तियों से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा जिसको पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
- योग्यता जांचने के बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें जिसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जिसमें ऑनलाइन एप्लिकेशन दो चरणों में पूरा करना है।
- पहले चरण में शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी है जिसके लिए क्लिक हीयर टू मेक पेमेंट पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद स्टेट ऑफ कॉरपोरेशन/इंस्टीट्यूशंस कॉलम में उड़ीसा और टाइप ऑफ कॉरपोरेशन/इंस्टीट्यूशंस में पीएसयू पब्लिक सेक्टर सलेक्ट करके गो टैब दबाना है।
- इसके बाद एक अलग पेज खुल जहां पीएसयू पब्लिक सेक्टर कॉलम में नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड सलेक्ट करके सबमिट टैब दबाना है।
- इसके बाद अपनी कटेगरी के अनुसार शुल्क भुगतान का विकल्प चुनना है और गेट रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अपनी कुछ जरूरी जानकारी डालते हुए भुगतान प्रक्रिया पूरी करनी है।
- शुल्क भुगतान के बाद उसका पेमेंट रिफरेंश नंबर मिलेगा जिसे नोट करने के साथ डाउनलोड करलें जिसकी जरूरत ऑनलाइन आवेदन के दूसरे चरण में पड़ेगी।
- अब ऑनलाइन एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें जिससे आवेदन का पेज खुल जाएगां।
- यहां पेमेंट रिफ्ररेंश नंबर, गेट रजिस्ट्रेशन नंबर और पता और अन्य जरूरी जानकारी भरनी है।
- इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर, गेट स्कोर कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के अंक पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
- स्कैन कॉपी जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए और प्रत्येक की फाइल 100 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने और सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर रख लें जिसकी जरूरत इंटरव्यू और आगे के चरण में पड़ेगी।

अधिक जानकारी यहांः
Email Id : nalcoindia.rec@gmail.com
Mobile No : 9238005006


आवेदन शुल्कः 500 रुपये सामान्य एवं ओबीसी के लिए। 100 रुपये एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए।
अंतिम तिथिः 22 मई 2018
वेबसाइटः http://www.nalcoindia.com/

Nalco Graduate Engineer trainee recruitment 2018ः

नवरत्न श्रेणी में शामिल नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड ( NALCO ) ने विभिन्न ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी ( JET ) के 115 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।