14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apprenticeship training – अपरेंटिस ट्रेनी के लिए 121 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Naval ship repair yard apprenticeship training recruitment 2018, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ने अपरेंटिस ट्रेनी के लिए 121 रिक्त पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 13, 2018

Naval ship repair yard apprenticeship

Apprenticeship training - अपरेंटिस ट्रेनी के लिए 121 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Naval ship repair yardApprenticeship Training recruitment 2018, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ने अपरेंटिस ट्रेनी के लिए 121 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 24 जुलाई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना यहां क्लिक करें।

नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि में रिक्त पदाें का विवरणः

अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग ट्रेड (एक वर्षीय ट्रेनिंग)- 121 पद

मशीनिस्ट- 9 पद

इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक- 15 पद

फिटर- 5 पद

रेफ्रिजरेशन एयर कंडीशनिंग मेकेनिक- 8 पद

इलेक्ट्रोप्लेटर- 4 पद

वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)- 12 पद

पेंटर (जनरल)- 8 पद

इलेक्ट्रीशियन- 16 पद

इलेक्ट्रोमेकेनिक- 13 पद

टर्नर- 6 पद

COPA- 19 पद

मेकेनिक मोटर व्हीकल (MMV)- 6 पद

अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग ट्रेड (2 वर्षीय ट्रेनिंग)- 7 पद

फाउंड्री मैन- 2 पद

प्लम्बर- 5 पद

नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि में apprenticeship training के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

कम से कम 50% अंकों से 10वीं पास।

कम से कम 65% अंकों से प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

शारीरिक मानदंड:

ऊंचाई- 150 सेमी.

वजन- 45 किलो से कम नही।

सीना फुलाने की छमता- 5 सेमी से कम नही।

आँखों की रौशनी- 6/6 से 6/9

कान वैक्स से रहित, शरीर के आंतरिक एवं बाह्य अंग अपरेंटिस एक्ट 1961 के अनुसार सामान्य होना चाहिए।

नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि में apprenticeship training के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक एवं आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों, लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

Naval ship repair yard apprenticeship training के लिए आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 24 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन एडमिरल सुप्रिनटेन्डेंट (ऑफिस-इन-चार्ज, अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कूल), नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि- 682004 के पते पर भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 24 जुलाई 2018

Naval ship repair yard apprenticeship training recruitment 2018ः

नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ने अपरेंटिस ट्रेनी के लिए 121 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।