scriptनौसेना भर्ती 2017, इंडियन नेवी ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर और पायलट के पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन | Navy Bharti 2017 Indian Navy ATC Observer pilot recruitment appy soon at joinindiannavy | Patrika News

नौसेना भर्ती 2017, इंडियन नेवी ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर और पायलट के पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन

Published: Sep 03, 2017 05:50:00 pm

नौसेना भर्ती 2017, इंडियन नेवी ( Indian NAVY ) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर और पायलट के पदों पर आवेदन

नेवी भर्ती 2017
नौसेना भर्ती 2017, इंडियन नेवी ( Indian NAVY ) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर और पायलट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 सितम्बर 2017 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।


नौसेना सेना ( NAVY ) में रिक्त पदों का विवरण:
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( ATC ) – 05 पद
ऑब्जर्वर ( Observer )- 04 पद
पायलट (Pilot) (महिला : 02) – 08 पद

Navy Bharti 2017 में रिक्त पदों की योग्यता (सभी पद) इस प्रकार हैः

– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त हो।

– एटीसी पद के लिए : दसवीं और बारहवीं में 60 फीसदी अंकों का होना भी जरूरी है। इसके अलावा 12वीं में अंग्रेजी विषय में 60 फीसदी होने चाहिए।
– सूचना : इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

– वैध कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) धारक भी पायलट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना भर्ती 2017 में रिक्त पदों पर आयु सीमा (पद के अनुसार):
एटीसी : आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1993 और 01 जुलाई के बीच में होना चाहिए।
ऑर्ब्जवर और पायलट : आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1994 और 01 जुलाई 1999 के बीच में होना चाहिए।
सीपीएलधारक : आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1993 और 01 जुलाई 1999 के बीच हुआ हो।
सूचना : आयु की गणना में दोनों तारीखें भी शामिल होंगी।
Navy Recruitment 2017 में रिक्त पदों पर न्यूनतम शारीरिक मापदंड (पद के अनुसार) की जानकारी के लिए नीचे दी गर्इ अधिसूचना पर क्लिक करें।

भारतीय नौसेना भर्ती 2017 में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर और पायलट के पदों का वेतनमानः
सब लेफ्टिनेंट के पद पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन व भत्ते मिलेंगे।

तरक्की का क्रम
पद वेतनमान (रु. में) मिलिट्री सर्विस पे
सब लेफ्टिनेंट 56,100 से 110700 15500
लेफ्टिनेंट 61,300 से 120900 15500
लेफ्टिनेंट कमांडर 69400 से 136900 15500
कमांडर 121200 से 212400 15500
बीमा : पायलट/ऑर्ब्जवर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 82 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। एटीसी के लिए 75 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

जरूरी सूचनाएं
– न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही उपरोक्त पदों के लिए आवेदन योग्य होंगे।
– अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग-अलग आवेदनपत्र भरने की आवश्यकता नहीं हैं। आवेदनपत्र में वरीयता देनी होगी।
– यदि आवेदन एक से ज्यादा बार आवेदन करता है तो उसका उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी।
– चयनित उम्मीदवारों को 12 साल की शॉर्ट कमिशन प्रदान की जाएगी, जिसे दो साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
– चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
– ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को न तो शादी करने की अनुमति नहीं होगी और न ही अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ रहने की। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे ट्रेनिंग छोड़नी होगी।
– पायलट/ऑर्ब्जवर के लिए शॉर्ट कमिशन 14 साल का होगा, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
– एटीसी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10 साल की शॉर्ट कमिशन प्रदान की जाएगी, जिसे चार साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
इंडियन नेवी में रिक्त पदों की चयन प्रक्रियाः

– आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई शैक्षणिक योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
– पायलट/ऑर्ब्जवर पद के लिए उम्मीदवारों को पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट भी देना होगा।
यहां होगा इंटरव्यू (पद के अनुसार):
– पायलट/ऑर्ब्जवर : बेंगलुरु
– एटीसी : बेंगलुरु, भोपाल, कोयम्बटूर और विशाखापट्टनम

Navy recruitment 2017 के लिए आवेदन प्रक्रियाः
– वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘करंट इवेंट्स’ लिंक पर क्लिक करें। अब ‘व्यू मोर’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘26/08/2017 एसएससी (एसएससी (पायलट…. एटीसी)-07/2018’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब उपलब्ध वेबपेज पर मौजूद ‘ऑफिसर एंट्री- एसएससी (एसएससी (पायलट…. एटीसी)-07/2018’ शीर्षक के अंतर्गत ‘क्लिक हियर’ फॉर एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके बाद इसी वेबपेज पर मौजूद ‘क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां बाईं ओर ‘क्रिएट एन अकाउंट’ के नीचे दिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियों जैसे नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर्ड कर लें।
– अब आपने अपना जो ईमेल पता रजिस्टर्ड किया है, उस पर जाकर नेवी द्वारा भेजे लिंक को क्लिक कर अपना ईमेल वेरिफाई कर दें।
– अब वापस वेबसाइट पर जाकर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। यहां करंट आप्चुर्निटी में ऑफिसर विकल्प पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से पद से संबंधित लिंक दिखेगा। उसके आगे व्यू डिटेल लिंक पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
नेवी भर्ती 2017 की महत्वपूर्ण तारीखः

– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 16 सितंबर 2017
– एसएसबी इंटरव्यू का आयोजन होगा : दिसंबर 2017 से मार्च 2018 के मध्य।

अधिकारिक वेबसाइटः
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in
इंडियन नेवी नोटिफिकेशन 2017:

नौसेना भर्ती 2017, इंडियन नेवी ( Indian NAVY ) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर और पायलट के पदों पर आवेदन की अधिसूचना यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो