
एनसीबी भर्ती 2017, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सिपाही ( Sepoy )के रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन अधिसूचना जारी होने के 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में पदों का विवरण:
सिपाही ( Sepoy )— 56 पद
एनसीबी भर्ती 2017 सिपाही ( Sepoy ) पद के लिए आयु सीमा:
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
NCB Sepoy Bharti में उम्मीदवार की योग्यता: सरकारी सेवारत या उसे सेवानिवृति हुए कुछ ही समय हुआ हो।
Narcotics Control Bureau Sepoy चयन प्रक्रिया:
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रकि्रया की जानकारी लेने के लिए नीचे दी गर्इ अधिसूचना पर क्लिक करें।
NCB Sepoy recruitment वेतनमान:
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए मासिक आय 5200-20200 रुपये व ग्रेड पे 1800 रूपये तय की गई है।
नारकोटिक्स ब्यूरो में सिपाही पद पर अावेदन की आखिरी तारीख:
एनसीबी में sepoy के रिक्त पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
NCB bharti 2017 में सिपाही पद के लिए ऐसे करें आवेदन:
NCB भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के सभी दस्तावेजों के साथ ही अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और पूरे डाक पते का उल्लेख करना होगा। अपने दस्तावेजों को उम्मीदवार को इस पते पर भेजना होगा- Deputy Director (Admn)- Office of the Director General, Narcotics Control Bureau. West Block. NO. 1. Wing No. -5. R.K. Puram. -New Delhi-110066. भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट narcoticsindia.nic.in पर जाएं।
एनसीबी भर्ती 2017, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही ( Sepoy ) के रिक्त पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Updated on:
31 Aug 2017 03:45 pm
Published on:
31 Aug 2017 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
