7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

NIESBUD ने डाइरेक्टर के पदों पर ​निकाली वेकेंसी, जानें क्या आवेदन की अंतिम तारीख

इच्छुक आैर योग्य उम्मीदवार डाइरेक्टर (इंटर्टनशिप डेवलेपमेंट) आैर डाइरेक्टर (Outreach, Research & Advocacy) के लिए आवेदन कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

May 24, 2018

NIESBUD recruitment 2018

NIESBUD ने डाइरेक्टर के पदों पर ​निकाली वेकेंसी, जानें क्या आवेदन की अंतिम तारीख

The National Institute for Entrepreneurship and Small Business Development (NIESBUD) ने अपने यहां डाइरेक्टर के 2 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आैर योग्य उम्मीदवार डाइरेक्टर (इंटर्टनशिप डेवलेपमेंट) आैर डाइरेक्टर (Outreach, Research & Advocacy) के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 10 जून 2018 रखी गर्इ है।

योग्यता आैर मानदंड

- इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी संकाय में स्नातक होना चाहिए।
- इसके अलावा मास्टर इन पब्लिक पाॅलिसी,बिजनेस मैनेंजमेंट, सोशल वर्क, Human Resource Management, Economics, Engineering योग्यता वाले कैंडिडेट की भी मांग है।
- आवेदक के पास corporate / PSU /autonomous / Government/ statutory organization में काम करने का 8 साल का अनुभव हो। साथ ही उसे 3 साल का areas of entrepreneurship development, leading projects on mentoring MSMEs / livelihood projects में काम का अनुभव हो।
- काॅनट्रेक्ट बेस पर डाइरेक्ट नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा deputation द्वारा नियुक्त होने वाले उम्मीदवार की उम्र 55 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके Administrative Officer (I/C), NIESBUD, A-23, Sector 62, Noida - 201309, NCR, U.P पते पर भेज दें। उम्मीदवार मेल के माध्यम से भी अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। मेल द्वारा आवेदन dg@niesbud.gov.in पर भेज सकते हैं। शुरुआत में डाइरेक्टर के पद पर कैंडिडेट को 5 साल के काॅन्ट्रेक्ट बेस पर रखा जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार की परर्फोंमेंस के आधार उसके काॅन्ट्रेक्ट बेस को 2 साल के लिए आैर बढ़ा दिया जाएगा।

कोलकाता पुलिस ने अपने यहां रिक्त पड़े सिक्यूरिटी पर्सनल के 344 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कोलकाता पुलिस की आॅफिशियल वेबसाइट www.kolkatapolice.gov.in से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर और उसे निर्धारित प्रारूप में भरकर नीचे दिए गए पते पर भेेज सकते हैं। ध्यान रहे कैंडिडेट 6 जून 2018 तक अपने आवेदन भेज दें। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 01.01.2018 के अनुसार कम से कम 20 और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।