19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NMDC recruitment 2018 – मेंटेनेंस असिस्टेंट के 169 पदाें पर वैकेंसी निकली, करें अावेदन

NMDC recruitment 2018, नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने 169 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 23, 2018

NMDC

NMDC recruitment 2018, नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने 169 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 फरवरी 2018 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैंं। ये भर्तियां कर्नाटक के बेल्लारी जिला के दोणिमलै आयरन आैर माइन के लिए की जाएंगी।

NMDC Limited में रिक्त पदों का विवरणः
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मेक) (ट्रेनी), पद : 114
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से वेल्डिंग/फिटर/ मशीनिस्ट/टर्नर/मोटर मेकेनिक/डीजल मेकेनिक/ऑटो इलेक्ट्रिशियन में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
वेतनमान : 11,330 रुपये से 20,000 रुपये (प्री-रीवाइज्ड)

मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्र) (ट्रेनी), पद : 40
योग्यता : इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
वेतनमान : 11,330 रुपये से 20,000 रुपये (प्री-रीवाइज्ड)

एचईएम (मेक) ग्रेड-III (ट्रेनी)/एमसीओ ग्रेड-III (ट्रेनी), पद : 04
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
वेतनमान : 12,030 रुपये से 21,220 रुपये (प्री-रीवाइज्ड)

इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-III (ट्रेनी), पद : 04
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ इंडस्ट्रियल/ डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
वेतनमान : 12,030 रुपये से 21,220 रुपये (प्री-रीवाइज्ड)

एचईएम ऑपरेटर ग्रेड-III (ट्रेनी), पद : 02
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो।
वेतनमान : 12,030 रुपये से 21,220 रुपये (प्री-रीवाइज्ड)

क्यूसीए ग्रेड-III (ट्रेनी), पद : 05
योग्यता : केमिस्ट्री/जियोलॉजी में बीएससी डिग्री हो। सैंपलिंग वर्क में एक साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
वेतनमान : 12,030 रुपये से 21,220 रुपये (प्री-रीवाइज्ड)

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट/जॉब प्रोफिशिएंसी टेस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगा, जबकि ट्रेड टेस्ट/जॉब प्रोफिशिएंसी टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट/जॉब प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस टेस्ट में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 प्रतिशत, ओबीसी को 100 में से 37 प्रतिशत और एससी/एसटी को 30 प्रतिशत अंक लाना होगा। इस टेस्ट के लिए संबंधित ट्रेड में देना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क : 150 रुपये। एससी/एसटी और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम में भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। ऑफलाइन माध्यम से भुगतान एसबीआई चालान के माध्यम से एनएमडीसी लिमिटेड, हैदराबाद के अकाउंट नंबर (37370674247) में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रियाः
-ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
-एनडीएमसी की वेबसाइट लॉगइन करें। फिर होमपेज पर करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां भेजें आवेदन : पोस्ट बॉक्स नंबर : 1383, पोस्ट ऑफिस-हुमायूं नगर, हैदराबाद, तेलंगाना, पिन कोड : 500028

ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 19 फरवरी 2018

अधिक जानकारी यहांः
हेल्पलाईन नंबर : 09674524077
ई-मेल : epostnmdc@gmail.com

NMDC recruitment notification 2018:

नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड में 169 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।