scriptNVS Recruitment 2019 : 251 पदों के लिए अप्लाई करने के लिए बचे हैं 4 दिन | NVS Recruitment 2019 : Apply for 251 posts till February 14 | Patrika News

NVS Recruitment 2019 : 251 पदों के लिए अप्लाई करने के लिए बचे हैं 4 दिन

locationजयपुरPublished: Feb 10, 2019 07:11:43 pm

NVS Recruitment 2019 : 251 teaching and non-teaching posts अप्लाई करने के लिए सिर्फ 4 दिन बचे हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NVS

NVS Recruitment 2019

NVS Recruitment 2019 : 251 teaching and non-teaching posts अप्लाई करने के लिए सिर्फ 4 दिन बचे हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2019 के लिए 251 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) Vacancy 2019 के तहत किया जाएगा। इन पदों में से 28 पद ग्रुप ए के लिए हैं, जबकि ग्रुप बी और सी के लिए क्रमश: 218 और 5 पद हैं।

NVS Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 15 जनवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 फरवरी, 2019

-ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2019

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि (संभावित) : 10 मार्च, 2019

-लिखित परीक्षा की तिथि : मार्च, 2019 के अंतिम सप्ताह में

NVS Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-Principal (Group-A) : 25 पद

-Assistant (Group-C) : 2 पद

-Computer Operator (Group-C) : 3 पद

-Post Graduate Teachers (PGTs) (Group-B) : 218 पद


NVS Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
Principal (Group-A) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री और B Ed या समकक्ष teaching degree

Assistant Commissioner (Administration) (Group-A) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री और नियमित आधार पर अनुरूप पद धारण करना

Assistant/Computer Operator (Group-C) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से डिग्री और मान्यता प्राप्त संस्थान से skill in word-processing & data entry with a one year Computer Diploma

Post Graduate Teachers (PGTs) (Group-B) : संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों (aggregate) के साथ दो वर्षीय Integrated Post Graduate Course from Regional College of Education of NCERT

 

NVS Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

NVS Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-Principal: 1500 रुपए

-Assistant Commissioner (Administration) : 1500 रुपए

-PGTs : 1000 रुपए

-Assistant : 800 रुपए

-Computer Operator : 800 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो