20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TGT, PGT, PET recruitment – टीजीटी, पीजीटी, पीईटी सहित 1544 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

OAVS TGT, PGT, PET recruitment 2018, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ( OAVS ) ने टीजीटी, पीजीटी, पीईटी सहित कुल 1544 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Mar 17, 2018

tgt pgt

OAVS TGT, PGT, PET recruitment 2018, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ( OAVS ) ने टीजीटी, पीजीटी, पीईटी सहित कुल 1544 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल 2018 तक रजिस्ट्रेशन कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ( OAVS ) में रिक्त पदों का विवरण:
प्रिंसिपल -162 पद
टीजीटी अंग्रेजी -56 पद
टीजीटी सोशल स्टडीज -140 पद
टीजीटी ओडिया -72 पद
टीजीटी मैथ -37 पद
टीजीटी साइंस -42 पद
टीजीटी हिंदी -105 पद
टीजीटी संस्कृत -59 पद
पीईटी -96 पद
आर्ट टीचर -81 पद
म्यूजिक टीचर -115 पद
कम्प्यूटर टीचर-79 पद
पीजीटी अंग्रेजी -100 पद
पीजीटी भौतिकी -100 पद
पीजीटी केमिस्ट्री -100 पद
पीजीटी बायोलोजी -100 पद
पीजीटी मैथ -100 पद


ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ( OAVS ) में टीजीटी, पीजीटी, पीईटी के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
प्रिंसिपल: एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बीएड होना चाहिए और हाई स्कूल स्तर पर ओडीया का अध्ययन या हाईस्कूल तक एक विषय के रूप में ओडिया का अध्ययन और 10 साल के टीजीटी का अनुबह्व या समकक्ष योग्यता इसके साथ ही पदों से सम्बंधित अन्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ( OAVS ) में टीजीटी, पीजीटी, पीईटी के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।


ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ( OAVS ) में टीजीटी, पीजीटी, पीईटी के रिक्त पदों पद आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन 10 अप्रैल 2018 तक कर सकते हैं।

ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ( OAVS ) में टीजीटी, पीजीटी, पीईटी के रिक्त पदों पद आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2018

OAVS TGT, PGT, PET recruitment notification 2018ः

ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ( OAVS ) ने टीजीटी, पीजीटी, पीईटी सहित कुल 1544 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग