scriptApprentices trainee recruitment 2017, ONGC त्रिपुरा में ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 187 एपेंटिस के पदों पर भर्ती | ONGC Tripura Apprentices trainee recruitment 2017 187 posts | Patrika News
जॉब्स

Apprentices trainee recruitment 2017, ONGC त्रिपुरा में ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 187 एपेंटिस के पदों पर भर्ती

Apprentices trainee recruitment 2017, ONGC त्रिपुरा ने ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 187 एपेंटिस के पदों पर भर्ती

Oct 15, 2017 / 05:10 pm

युवराज सिंह

ongc job
Apprentices trainee recruitment 2017, ONGC त्रिपुरा ने ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 187 एपेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए अपेक्षित योग्यता वाले उम्मीदवार 3 नवम्बर 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। इसे फॉर्च्यून ग्लोबल 500 द्वारा 335 वें स्थान पर रखा गया है। यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था। इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14% है।

ONGC, त्रिपुरा में पदों का विवरण:
अकाउंटेंट -8 पद
केबिन/ रूम अटेंडेंट -8 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक -4 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -4 पद
इलेक्ट्रीशियन -28 पद
फिटर -30 पद
हाउस कीपर (कॉर्पोरेट) -4 पद
सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस -5 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -4 पद
मशीनीस्ट / टर्नर -2 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन) -10 पद
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक -4 पद
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट -40 पद
स्टोर कीपर -6 पद
सर्वेयर -8 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -22 पद

अपरेंटिस के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार ने 10 वीं कक्षा /10 + 2 कक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में ट्रेड प्रमाण पत्र होना चाहिए। अकाउंटेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास बी.कॉम की डिग्री हो।
अपरेंटिस के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:

संबंधित ट्रेड के अनुसार योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन ONGC, त्रिपुरा के पते पर भेज सकते हैं. आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2017 है।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या:
ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/Agartala
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 नवंबर 2017

ONGC recruitment Notification 2017:

Apprentices trainee recruitment 2017, ONGC त्रिपुरा ने ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 187 एपेंटिस के पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / Apprentices trainee recruitment 2017, ONGC त्रिपुरा में ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 187 एपेंटिस के पदों पर भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो