18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paradip Port Trust ने निकाली मेडिकल आॅफिसर की भर्ती, करें आवेदन

Paradip Port Trust Recruitment 2018: पारादीप ट्रस्ट ने मेडिकल आॅफिसर के पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

May 24, 2018

Paradip Port Trust Recruitment 2018

Paradip Port Trust ने निकाली मेडिकल आॅफिसर की भर्ती, करें आवेदन

Paradip Port Trust Recruitment 2018: पारादीप ट्रस्ट ने मेडिकल आॅफिसर के पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक आैर योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में 31 मर्इ से पहले जमा करवा सकते हैं। सभी कैंडिडेट नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ लें। अधूरे एप्लिकेशन को रिजेक्ट भी किया जा सकता हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 31, 2018 रखी गई है।

पदों का विवरण

पद का नामः मेडिकल आॅफिसर
रिक्त पदों की संख्याः 2

मेडिकल आॅफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता आैर अनुभव

— इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
— मेडिकल आॅफिसर (Dental) के लिए अप्लार्इ करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BDS की डिग्री होना अनिवार्य है।
— पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री वालें कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी।

अनुभवः इंर्टनशिप करने के बाद अभ्यर्थी किसी हास्पिटल में एक साल तक काम किया हुआ होना चाहिए।

कहां करें आवेदन
सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन काे ध्यान से भरकर नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
Secretary, Paradip Port Trust, Dist-Jagatsinghpur, Odisha-754142

मेडिकल आॅफिसर के पद लिए उम्मीदवार की आयुसीमाः मेडिकल आॅफिसर के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 35 वष होनी चाहिए। इसके साथ ही departmental candidates के लिए कोर्इ एेज लिमिट नहीं है।

मेडिकल आॅफिसर के पद लिए उम्मीदवार का वेतनमानः मेडिकल आॅफिसर का वेतन 20,600-46,500 रूपए के बीच है।

भर्ती से जुडी से संबंधित पूरी जानकारी जानने के लिए यहां क्लिककरें।

पारादीप पोर्ट का परिचय: पारादीप बंदरगाह (Paradip Port) को उड़ीसा राज्य का सबसे पहला बंदरगाह माना जाता है। यह बंदरगाह उड़ीसा के जगतसिंहपुर ज़िले में स्थित है। यह भारत के पूर्वी समुद्री किनारे पर स्थित सबसे बड़े समुद्र तटों में से एक है। पारादीप बंदरगाह 'पारादीप पोर्ट ट्रस्ट' द्वारा संचालित किया जाता है। यह बंदरगाह एक कृत्रिम हार्बर पर बनाया गया है। पारादीप गहरे पानी वाला बंदरगाह है, जो बंगाल की खाड़ी तथा महानदी के संगम पर स्थित है। यहां 80,000 टन वाले जहाज़ ठहर सकते हैं।