27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्वास्थ्य समिति में हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट और पैरा मेडिकल वर्कर के 21 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Paramedical staff recruitment 2018 - जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा ने हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट और पैरा मेडिकल वर्कर के 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 16, 2018

Paramedical staff recruitment

Paramedical staff recruitment 2018 - जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा ने हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट और पैरा मेडिकल वर्कर के 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मई 2018 तक इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं।

जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा में रिक्त पदाें का विवरणः

हेल्थ मैनेजर, पद : 04
योग्यता : हॉस्पिटल मैनजमेंट/ हेल्थ मैनेजमेंट में एमबीए हो। या डिप्लोमा और दो साल का अनुभव हो।


अधिकतम आयु :
- अनारक्षित वर्ग (पुरुष) के लिए 37 वर्ष।
- पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष।
- अनारक्षित वर्ग (महिला) के लिए 40 वर्ष।
मासिक वेतन : 18,000 रुपये।

अकाउंटेंट, पद : 01
योग्यता : बीकॉम डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही संबंधित कार्य में तीन साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष।
मासिक वेतन : 12,500 रुपये।

पैरा मेडिकल वर्कर, पद : 16
योग्यता : हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी हो। साथ ही पैरा मेडिकल वर्कर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट हो। या
- सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हो।
अधिकतम आयु : 65 वर्ष।
मासिक वेतन : 16,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा।

आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट https://darbhanga.nic.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर मध्य में मौजूद NEWS सेक्शन में जाएं।
- अब इसके अंतर्गत आपको Advertisement of Different Post in District Health Society Darbhanga लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Advertisement of Different Post in District Health Society Darbhanga शीर्षक के सामने दिए गए Download लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
- अब Format of Application Form लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
- इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
- फिर भरा हुआ आवेदन और जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी एक लिफाफे में डालें।
- अब इन सभी को डाक से तय पते पर भेज दें। जिस लिफाफे में आवेदन भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम लिखें।

यहां भेजें आवेदनः
सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा टीबीडीसी बिल्डिंग, अल्लपट्टी, दरभंगा पिन कोड-846003

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 21 मई 2018

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 06272-250162
ई-मेल : dhs_darbhanga@rediffmail.com

जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा में हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट और पैरा मेडिकल वर्कर के 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।