
Playing with the students of this college
PRT, TGT, PGT recruitment 2018, रीजनल इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन (RIE), मैसूर ने कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर PRT, TGT, PGT, वर्क एक्सपेरिएंस टीचर (WET) एवं लेबोरेटरी असिस्टेंट के 28 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 29, 30 एवं 31 मई 2018 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
रीजनल इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन (RIE), मैसूर में रिक्त पदाें का विवरणः
PGT (फिजिक्स) - 1 पद
PGT (मैथ्स) - 1 पद
PGT (हिस्ट्री) - 1 पद
PGT (कॉमर्स) - 1 पद
PGT (एम्ग्लिश) - 1 पद
PGT (हिंदी) - 1 पद
PGT (फिजिकल एजुकेशन) - 1 पद
PGT (गाइडेंस काउंसलर) - 1 पद
TGT (सोशल साइंस) - 2 पद
TGT (इंग्लिश) - 1 पद
TGT (हिंदी) - 1 पद
TGT (संस्कृत) - 1 पद
TGT (मैथ्स) - 1 पद
TGT (साइंस) - 3 पद
TGT (कन्नड़) - 1 पद
WET (योगा) - 1 पद
WET (कंप्यूटर साइंस) - 1 पद
WET (डांस) - 1 पद
WET (ड्रामा) - 1 पद
WET (होम साइंस) - 1 पद
PRT - 3 पद
लैब असिस्टेंट (फिजिक्स) - 1 पद
लैब असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस) - 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
PGT- संबंधित विषय में इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट एमएससीएड/पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी कोर्स पूरा होना या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंकों के साथ मास्टर एवं बीएड होना आवश्यक है।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा:
PGTs - 40 वर्ष
TGTs/WETs - 35 वर्षs
PRTs/लैब असिस्टेंट - 30 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर रीजनल इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन, प्रिंसिपल चैम्बर में होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
PRT के लिए इंटरव्यू की तिथि- 29 मई 2018, पूर्वाहन 10 बजे से।
TGT के लिए इंटरव्यू की तिथि- 30 मई 2018, पूर्वाहन 10 बजे से।
PRT, WET एवं लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए इंटरव्यू- 31 मई 2018, पूर्वाहन 10 बजे से।
RIE PRT, TGT, PGT recruitment 2018:-
रीजनल इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन ( RIE ), मैसूर ने कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर PRT, TGT, PGT, वर्क एक्सपेरिएंस टीचर (WET) एवं लेबोरेटरी असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
22 May 2018 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
