10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन निरीक्षक के पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ( PSC WB ) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 66 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 17, 2018

Vehicles Inspector

वाहन निरीक्षक के पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

PSC WB Motor Vehicles Inspector recruitment , लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ( PSC WB ) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 66 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 जुलार्इ 2018 से 06 अगस्त 2018 तक http://pscwbapplication.in/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ( PSC WB ) में रिक्त पदाें का विवरणः
मोटर वाहर निरीक्षक - Motor Vehicles Inspector - 66 पद

वेतनमानः 7,100 - 37,600 रूपए प्रतिमाह, ग्रेड पे . 3,900/-

West Bengal Public Service Commission , Motor Vehicles Inspector पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक याेग्यताः
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री।
- बंगाली अाैर नेपाली भाषा पर अच्छी पकड़ ( बोलना अाैर लिखना )

शारीरिक मानदंडः
हार्इट: 170 cm
चेस्टः 86 cms, 5 cms फुलाव
गाेरखा, गढवाली, राजबंशी अाैर अन्य पहाडी क्षेत्र/ अनुसूचित जनजाति के लिए शारीरिक मानदंड निम्नप्रकार हैंः -
हार्इट: 160 cm
चेस्टः 81 cms, 5 cms फुलाव

याेग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः 18 से 39 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

आवेदन शुल्कः 160 रूपए।

WB PSC recruitment 2018, चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ( PSC WB ) में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पदाें पर कैसे करें आवेदनः

WBPSC Motor Vehicles Inspector के पदाें पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 जुलार्इ 2018 से 06 अगस्त 2018 तक http://pscwbapplication.in/के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WBPSC Motor Vehicles Inspector के पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन शुरूः 17 जुलार्इ 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 06 अगस्त 2018
चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 07 अगस्त 2018

WBPSC Motor Vehicles Inspector recruitment:

लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ( PSC WB ) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 66 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।