11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे में अपरेंटिस के 313 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) ने नागपुर मंडल व मोतीबाग वर्कशाॅप में ट्रेड अपरेंटिस के 313 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Aug 28, 2018

secr jobs

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे में अपरेंटिस के 313 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Secr Apprentices Recruitment, दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) ने नागपुर मंडल व मोतीबाग वर्कशाॅप में ट्रेड अपरेंटिस के 313 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 15 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में रिक्त पदाें का विवरणः
ट्रेड अपरेंटिस - 313 पद

ट्रेड अनुसार पदाें का विवरणः
नागपुर वर्कशाॅपः
वेल्डर - 20 पद
कारपेंटर - 20 पद
फिटर - 26 पद
इलेक्ट्रीशियन - 50 पद
स्टेनाेग्राफर - 20 पद
प्लम्बर - 20 पद
पेंटर - 20 पद
इलेक्ट्रानिक मेकेनिक - 04 पद
पाॅवर मेकेनिक - 02 पद
मेकेनिक मशीन टूल मेनटिनेंस - 02 पद
डीजल मेकेनिक - 60 पद
ट्रीमर - 02 पद
बैरियर - 02 पद

मोतीबाग वर्कशाॅप
फिटर - 06 पद
वेल्डर - 09 पद.


वेतनमान - नियमानुसार।

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 स्कीम के अंतर्गत 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण।

आयु सीमा: 15 से 24 साल। ( अारक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर चयन प्रक्रियाः

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से 15 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 100 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 सितम्बर 2018


Secr Apprentices Recruitment 2018 :

Secr Apprentices Recruitment, दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) ने नागपुर मंडल व मोतीबाग वर्कशाॅप में ट्रेड अपरेंटिस के 313 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

दक्षिणपूर्व रेलवे ( SECR ) का परिचयः

दक्षिणपूर्व रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में दपूरे कहा जाता है। इसकी स्थापना 1955 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।