scriptRPF Constable PET/PMT Admit Card 2019 जारी, यहाँ से करें डाउनलोड | RPF Constable PET-PMT Admit Card 2019 | Patrika News

RPF Constable PET/PMT Admit Card 2019 जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Mar 16, 2019 02:47:39 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

RPF Constable PET-PMT Admit Card 2019

RPF Constable PET-PMT Admit Card 2019

RPF Constable PET-PMT Admit Card 2019

RPF/RPSF Constable Admit Card 2019 : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ग्रुप बी, एफ और ग्रुप ई के लिए कॉन्स्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दौर के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, वे अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
दूसरे राउंड के लिए आरपीएफ ग्रुप बी, एफ और ग्रुप ई एडमिट कार्ड आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती की आधिकारिकवेबसाइट – constable2.rpfonlinereg.org से रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RPF Constable Group B (CR, WR, WCR & SECR) PET/PMT Admit Card 2019

RPF Constable Group F RPSF (Male Candidates only) PET/PMT Admit Card 2019

RPF Constable Group E PET/PMT Admit Card 2019

जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी परीक्षा को -पास कर लिया था वे अब जन्म तिथि और पंजीकरण संख्या करके लॉगिन के माध्यम से पीईटी और पीएमटी के लिए अपने एडमिट कार्ड कॉन्स्टेबल 1.rpfonlinereg.org पर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कोई भी एडमिट कार्ड उनके डाक पते पर नहीं भेजा जाएगा। या अन्य किसी माध्यम से भेजा जाएगा।

शाररिक दक्षता परीक्षा
पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। महिला अभ्यर्थी को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट और 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। लॉन्ग जम्प पुरष अभ्यर्थियों के लिए 14 फ़ीट और हाई जम्प 4 फ़ीट रहेगा। महिला अभ्यर्थयों के लिए यह 9 फ़ीट लॉन्ग और 3 फ़ीट हाई जम्प रखा गया है। ग्रुप ए, बी, एफ और ग्रुप ई के दूसरे चरण के लिए आरपीएफ कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा की तारीख अप्रैल 2019 के पहले सप्ताह में है।
पहले दौर के शारीरिक दक्षता परीक्षण कार्यक्रम में कुछ सीटें खाली रह गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ ही दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो