24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSMSSB recruitment- दंत तकनीशियन, लैब तकनीशियन व अन्य के 2639 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयनबोर्ड, जयपुर ने दंत तकनीशियन, लैब तकनीशियन, नेत्र सहायक व रेडियोग्राफर असिस्टेंट के 2639

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 10, 2018

rsmssb

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयनबोर्ड, जयपुर ने दंत तकनीशियन, लैब तकनीशियन, नेत्र सहायक व रेडियोग्राफर असिस्टेंट के 2639 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 फरवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयनबोर्ड में रिक्त पदों का विवरणः
दंत तकनीशियन- 42
लैब तकनीशियन- 1394
नेत्र सहायक- 178
रेडियोग्राफर असिस्टेंट- 1025


राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयनबोर्ड में रिक्त पदों पर वेतनमानः
सहायक रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन पद का वेतनमान रनिंग पे बेण्ड 5200—20200,ग्रेड पे रूपये 2800/- मासिक नियत पारिश्रामिक नियमानुसार।

डेंटल टैक्नीशियन एवं नेत्र सहायक पद का वेतनमान रनिंग पे बेण्ड 5200—20200,ग्रेड पे रूपये 2400/- मासिक नियत पारिश्रामिक नियमानुसार।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयनबोर्ड में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए योग्यता:
सहायक रेडियोग्राफर- सांइस बाॅयोलाॅजी या मैथेमेटिक्स से 12वीं पास अथवा रेडियोलाॅजी में इसके समकक्ष कोर्स उत्तीर्ण।

लैब टेक्निशियन- सांइस बाॅयोलाॅजी या मैथेमेटिक्स से 12वीं पास अथवा मेडिकल लैब टेक्नीशियन में इसके समकक्ष कोर्स उत्तीर्ण।

डेन्टल टेक्निशियन- 12वीं पास अथवा डेंटल में दो साल का सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण।

नेत्र सहायक - फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ में सीनिसर सेकेंड्री, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा:18 से 35 वर्ष

आवेदन शुल्कः-
- सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछडा वर्ग/ विशेष पिछडा वर्ग के आवेदक हेतु- रूपये 650/-

- राजस्थान के नाॅन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछडा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग के आवेदक हेतु- रूपये 450/-
- समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु- रूपये 350/-


आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


RSMSSB में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 फरवरी 2018

RSMSSB recruitment notification 2018:

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयनबोर्ड, जयपुर ने दंत तकनीशियन, लैब तकनीशियन, नेत्र सहायक व रेडियोग्राफर असिस्टेंट के 2639 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।