script12 वीं पास के लिए निकली कई पदों पर Sarkari naukari 2020, जल्द करें आवेदन | Sarkari naukari 2020 in Oil India Junior Assistant Recruitment 2020 | Patrika News
जॉब्स

12 वीं पास के लिए निकली कई पदों पर Sarkari naukari 2020, जल्द करें आवेदन

Highlights-ऑयल इंडिया भर्ती 2020 (Oil India Junior Assistant Recruitment 2020) के तहत कई पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं-ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL), नवरत्न पब्लिक सेक्टर ने दिल्ली और यूपी के नोएडा स्थित अपने दफ्तर के लिए यह भर्ती निकाली है-इसके तहत जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है

नई दिल्लीJun 18, 2020 / 06:17 pm

Ruchi Sharma

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2020, Government Job 2020, Sarkari Naukri 2020, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2020, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

Sarkari Naukari 2020 सिविल जज के पदों पर निकली कई वैंकेसी, जानिए कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली. Oil India Junior Assistant Recruitment 2020, Sarkari Naukari 2020 : लॉकडाउन के दौरान सरकार नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। ऑयल इंडिया भर्ती 2020 (Oil India Junior Assistant Recruitment 2020) के तहत कई पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL), नवरत्न पब्लिक सेक्टर ने दिल्ली और यूपी के नोएडा स्थित अपने दफ्तर के लिए यह भर्ती निकाली है। इसके तहत जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। आवेदन की आखिरी तारीख 01 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण

सीनियर असिस्टेंट (स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड – VII) के लिए 3 पद। सीनियर असिस्टेंट (हिंदी ट्रांसलेटर ग्रेड- VII) के लिए 1 पद। जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर) के लिए 5 पद। जूनियर असिस्टेंट (हिंदी टाइपिस्ट-कम कंप्यूटर ऑपरेटर) के लिए 1 पद।
ये डाक्यूमेंट्स है जरूरी

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को एमएस वर्ड/एक्सेल, पॉवरपॉइंट की जानकारी हो। टाइपिंग स्पीड भी 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
ये होनी चाहिए आयु सीमा

ऑयल इंडिया भर्ती 2020 के तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष रखी गई है। वहीं, SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष तय की गई है।
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और कौशल व प्रवीणता परीक्षा के आधार पर होगा। भर्ती के लिए आवेदन करने और आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/64977/Instruction.html कर लें सकते हैं जानकारी।

Home / Education News / Jobs / 12 वीं पास के लिए निकली कई पदों पर Sarkari naukari 2020, जल्द करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो