scriptSBI SO 2019 Recruitment : आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जाने कितने पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई | SBI SO 2019 Recruitment : Apply for these posts through online | Patrika News

SBI SO 2019 Recruitment : आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जाने कितने पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

locationजयपुरPublished: Nov 22, 2018 02:36:01 pm

SBI SO 2019 Recruitment : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से Special Cadre Officer पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

SBI Recruitment 2018

SBI recruitment 2018

SBI SO 2019 Recruitment : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से Special Cadre Officer पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

SBI SO 2019 Recruitment : आवेदन प्रक्रिया की शुरू होने की तिथि

SBI SO 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर, 2018 से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

SBI SO 2019 : रिक्ति विवरण
-कुल पद : 38

-उपाध्यक्ष (Sector Specialist) : 3 पद

-उपाध्यक्ष (Structuring & Syndication) : 2 पद

-सहायक उपाध्यक्ष (Sector Specialist) : 74 पद

-मैनेजर (Sector Specialist) : 11 पद

-मैनेजर (Sector Specialist) : 4 पद

-उपाध्यक्ष (Digital Marketing) : 1

-उपाध्यक्ष (Media Strategy & Operations) : 1 पद

-वरिष्ठ मैनेजर (Marcom) : 1 पद

-वरिष्ठ मैनेजर (Corporate Communications) : 1 पद

-वरिष्ठ मैनेजर (Events & Sponsorships) : 1 पद

-फैकल्टी, एसबीआईएल, कोलकाता (Executive Education) : 3 पद

-फैकल्टी, एसबीआईसीबी, हैदराबाद (Marketing) : 1 पद

-फैकल्टी, एसबीआईसीआरएम, गुरुग्राम, हरियाणा (Credit/Risk Management/ International Banking): 1 पद

-विपणन कार्यकारी (Marketing Executive), एसबीआईएल कोलकाता : 1 पद

SBI Recruitment 2018 : इस तरह करें आवेदन
-एसबीआई या एसबीआई कॅरियर्स की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर लॉगइन करें

-वेबसाइट खुलने पर दाहिनी ओर ‘Latest Announcements’ के तहत नोटिफिकेशन देखें

-‘Recruitment for specialist cadre officer in SBI on Contract Basis, Apply Online from 22.11.2018 to 06.12.2018′ लिंक पर क्लिक करें

-भर्ती के बारे में पढऩा चाहते हैं तो ‘Download Advertisement’ पर क्लिक करें, अगर आवेदन करना चाहते हैं तो ‘Apply Online’ पर क्लिक करें

-आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट पर क्लिक करें

SBI SO 2019 : पात्रता मानदंड
-उपाध्यक्ष : उम्मीदवार के पास B.E/ B.Tech और MBA (Finance)/ CA/ CFA में डिग्री हो। साथ ही दस साल का अनुभव भी हो।

-सहायक उपाध्यक्ष (Sector Specialist) : उम्मीदवार के पास B.E/ B.Tech और MBA (Finance)/ CA/ CFA की डिग्री हो। साथ ही 8 साल का अनुभव हो।

-मैनेजर : उम्मीदवार के पास B.E/ B.Tech और MBA (Finance)/ CA/ CFA में डिग्री हो। साथ ही 5 साल का अनुभव हो।

-उपाध्यक्ष (Digital Marketing) : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Computer Engineering/BCA/MCA/ Post Graduate/ MBA में स्नातक हो और साथ ही 8 साल का अनुभव हो।

-उपाध्यक्ष (Media Strategy & Operations) : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Post Graduate in Statistics or MBA (Marketing) हो और साथ ही 8 साल का अनुभव हो।

-वरिष्ठ मैनेजर (Marcom) : उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक हो और साथ में तीन साल का अनुभव हो।

-वरिष्ठ मैनेजर (Corporate Communications) : 3 साल के अनुभव के साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से MBA/ Post Graduate की डिग्री हो।

-वरिष्ठ मैनेजर (Events and Sponsorships) : 5 साल के अनुभव के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट हो और साथ में 5 साल का अनुभव हो।

-फैकल्टी, एसबीआईएल, कोलकाता (Executive Education) : मानव संसाधन, Organisational Behaviour, Strategy में पीएचडी और तीन साल का अनुभव

-फैकल्टी, एसबीआईसीबी, हैदराबाद (Marketing) : टॉप भारतीय/अंतरराष्ट्रीय ‘B’ स्कूल से मार्केटिंग/Product Development में एमबीए या मार्केटिंग और संबंधित फील्ड में पीजी डिप्लोमा। साथ में 5 साल का अनुभव

-फैकल्टी, एसबीआईसीआरएम, गुरुग्राम, हरियाणा (Credit/Risk Management/ International Banking) : उम्मीदवार ने टॉप भारतीय/अंतरराष्ट्रीय बिजनेस स्कूल से बैंकिंग और फाइनेंस में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की हो या फिर टॉप भारतीय/अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय/बिजनेस स्कूल से Corporate Credit/ Risk Management/ International Banking में पीएचडी की डिग्री हासिल की हो। साथ ही 5 साल का अनुभव हो।

-विपणन कार्यकारी Marketing Executive), एसबीआईएल कोलकाता : उम्मीदवार ने स्नातक के बाद भारतीय/अंतरराष्ट्रीय B स्कूल से एमबीए या मैनेजमेंट में दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल किया हो। साथ में 5 साल का अनुभव हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो