scriptSSC CISF PET, PST results 2018 घोषित, ऐसे करें चेक | SSC CISF PET, PST results 2018 released at official website | Patrika News

SSC CISF PET, PST results 2018 घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Sep 10, 2019 02:01:14 pm

SSC CISF PET, PST results 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) में भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित Physical Endurance Test (PET), Physical Standard Test का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SSC CISF PET PST results 2018

SSC CISF PET PST results 2018

SSC CISF PET, PST results 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) में भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित Physical Endurance Test (PET), Physical Standard Test का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। PET, PST भर्ती परीक्षा 22 से 31 जुलाई, 2019 तक आयोजित की गई थी।

SSC CISF PET, PST results 2018 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-result link पर क्लिक करें

-चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ पीडीएफ फाइल डिस्पले हो जाएगी

-पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Scurity Force) में विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 92 हजार 300 रुपए दिए जाएंगे। कुल 2 लाख 32 हजार 514 उम्मीदवारों ने ष्टक्कह्र द्भशड्ढह्य के लिए आवेदन किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो