scriptएसएससी एमटीएस पेपर-II 2019, सीएचएसएल टियर-III 2018 का यहां जानें कब आएगा परिणाम, ये हो सकती है डेट | SSC defers announcement of various exams till further notice | Patrika News
जॉब्स

एसएससी एमटीएस पेपर-II 2019, सीएचएसएल टियर-III 2018 का यहां जानें कब आएगा परिणाम, ये हो सकती है डेट

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (एसएससी) (SSC) ने मार्च, अप्रेल और मई 2020 के महीनों में घोषित किए जाने वाली परीक्षाओं के परिणामों को स्थगित कर दिया है। आयोग ने यह फैसला कोविड-19 के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते लिया है।

Apr 27, 2020 / 05:41 pm

Jitendra Rangey

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (एसएससी) (SSC) ने मार्च, अप्रेल और मई 2020 के महीनों में घोषित किए जाने वाली परीक्षाओं के परिणामों को स्थगित कर दिया है। आयोग ने यह फैसला कोविड-19 के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते लिया है। मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा, 2019 (पेपर II) (Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2019 (Paper-II)) का रिजल्ट 30 अप्रेल, 2020 को, जबकि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2018 (टियर-III) (Combined Graduate Level Examination, 2018 (Tier-III)) 8 मई, 2020 को घोषित किया जाना था। दोनों परीक्षाओं के परिणाम अब अघोषित तारीखों तक स्थगित कर दिए गए हैं।

इससे पहले, एसएससी ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2018 (पेपर-II) के परिणाम घोषित नहीं किए, जो 9 अप्रेल, 2020 को घोषित किया जाना था। आयोग ने कहा, कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण मूल्यांकन और परिणामों की तैयारी से संबंधित कार्य प्रभावित हुए हैं। इसलिए, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2018 (पेपर-II) का रिजल्ट 9 अप्रेल, 2020 को घोषित नहीं किया जा सका। अन्य दो परीक्षाओं के परिणाम भी तय तारीखों पर घोषित नहीं किए जा सकेंगे। आयोग ने आगे कहा कि वह नियत समय में परिणाम घोषित करने की नई तारीखों का ऐलान बाद में करेगा, जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को दे दी जाएगी।

Home / Education News / Jobs / एसएससी एमटीएस पेपर-II 2019, सीएचएसएल टियर-III 2018 का यहां जानें कब आएगा परिणाम, ये हो सकती है डेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो