18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TREIRB Recruitment – जूनियर लेक्चरर के 281 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Latest Government jobs, जूनियर लेक्चरर के 281 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Aug 08, 2018

TREIRB junior Lecturers 281 posts

TREIRB Recruitment - जूनियर लेक्चरर के 281 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

TREIRB junior Lecturers recruitment 2018, तेलंगाना रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स भर्ती बोर्ड ( TREIRB ) ने जूनियर लेक्चरर के 281 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 08 सितंबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

तेलंगाना रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स भर्ती बोर्ड ( TREIRB ) में रिक्त पदाें का विवरणः

जूनियर लेक्चरर: 281 पद

तेलंगाना रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स भर्ती बोर्ड (TREIRB) में जूनियर लेक्चरर पदाें का संस्थान के अनुसार विवरणः
तेलंगाना आदिवासी कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान समाज - 40 पद
वेतनमान - 37,100 - 91,450 रूपए।
तेलंगाना आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसायटी - 03 पद
वेतनमान - 35,120- 87,130 रूपए।
तेलंगाना समाज कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान समाज - 149 पद
वेतनमान - 35,120- 87,130 रूपए।
तेलंगाना अल्पसंख्यक आवासीय एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसायटी - 89 पद
वेतनमान - 35,120- 87,130 रूपए।


तेलंगाना रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स भर्ती बोर्ड ( TREIRB ) में योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय (तालिका -1) में पीजी डिग्री (या उसके समकक्ष)

(अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / बीसी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45% होंगे.) और एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) या बीए बीएड / बीएससी बीएड।

आयु सीमा:

18 से 44 वर्ष

तेलंगाना रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स भर्ती बोर्ड (TREIRB) में जूनियर लेक्चरर पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार तेलंगाना रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स भर्ती बोर्ड की आधिकारिक साइट http://www.treirb.telangana.gov.in/ के माध्यम से 08 सितंबर 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

TREIRB junior Lecturers के पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क:

जनरल एंड ओबीसी: रुपये 1200 / -

एससी / एसटी: रुपये 600 / -

TREIRB junior Lecturers पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 08 सितंबर 2018

TREIRB junior Lecturers recruitment 2018 :

तेलंगाना रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स भर्ती बोर्ड ( TREIRB ) में जूनियर लेक्चरर के 281 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।