10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TSNPDCL में सब-इंजीनियर के 497 पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) ने सब-इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) के रिक्त 497 पदों पर भर्ती के लिए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 29, 2018

tsnpdcl

TSNPDCL में सब-इंजीनियर के 497 पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

TSNPDCL Sub-Engineer Electrical recruitment 2018, नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) ने सब-इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) के रिक्त 497 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

TSNPDCL Sub-Engineer Electrical के पदाें के लिए उम्मीदवार का चयन सीधे लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इन पदाें के काेर्इ साक्षात्कार नहीं हाेगा। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

सब-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 497 पद

पे स्केलः 20535-865-23130- 1160-28930-1425- 36055-1700-41155

TSNPDCL Sub-Engineer ( Electrical ) के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश/ टीएस / इंडिया / यूजीसी / डीईसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यप्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (डीईई) में डिप्लोमा होनी चाहिए (या) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (या) इलेक्ट्रिकल और लेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होने के साथ ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (डीईईई) में डिप्लोमा होना चाहिए, इसके साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

उम्र सीमा:

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष होनी चाहिए।


आवेदन प्रक्रियाः

योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट http://www.tsnpdcl.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2018 तक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रियाः

i) नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का चयन 100% लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएग।कोई साक्षात्कार नहीं होगा।
ii) जाे उम्मीदवार लिखित परीक्षा में आर्इ मेरिट के अनुसार उम्मीदवाराें काे मूल प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथि प्रारम्भः 04.06.2018
आवेदन जमा कराने की तिथि प्रारम्भः 05.06.2018
आॅनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 18-06-2018 शाम 5.00 बजे तक
अाॅनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 18-06-2018 रात 11.59 बजे तक
हॉल टिकट जारी करने की तिथिः 30.06.2018
परीक्षा की तिथिः 08.07.2018 सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 तक

TSNPDCL Sub-Engineer ( Electrical ) recruitment notification 2018:

नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) ने सब-इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) के रिक्त 497 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।